प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पोर्ट मोरेस्बी में भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन से इतर फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री सित्वेनी लिगामामादा राबुका के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री ने यह स्मरण किया कि एफआईपीआईसी का शुभारंभ उनकी नवंबर 2014 में हुई फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। उसके बाद से प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) के साथ भारत का सहयोग निरंतर मजबूत हुआ है।
दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच गहरी और बहुआयामी विकास साझेदारी की समीक्षा की तथा क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, जलवायु कार्रवाई, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत बनाने के बारे में भी सहमति व्यक्त की। फिजी के राष्ट्रपति महामहिम श्री रातू विलियम मैवालिली काटोनिवेरे की ओर से प्रधानमंत्री श्री राबुका ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिजी गणराज्य के सर्वोच्च सम्मान ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ)’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मान के लिए फिजी की सरकार और जनता को धन्यवाद दिया तथा इसे भारत की जनता तथा दोनों देशों के बीच एक विशेष और चिरस्थायी संबंध स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली फिजी-भारतीय समुदाय की पीढ़ियों को समर्पित किया।
Delighted to meet PM @slrabuka of Fiji. We had a great conversation on various topics. The relation between India and Fiji has stood the test of time. We look forward to working together to further cement it in the coming years. pic.twitter.com/IfXKyWQMAM
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023