प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम जोसेफ आर. बाइडन के साथ बैठक की, जो गर्मजोशी भरे माहौल में काफी सकारात्मक रही।
जनवरी 2021 में राष्ट्रपति बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं की आमने सामने की यह पहली बैठक थी। दोनों नेताओं ने इस अवसर पर भारत-अमेरिका व्यापक, वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका ऐसे परिवर्तनकारी दशक में प्रवेश कर रहे हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों, प्रौद्योगिकी, व्यापार, हमारे लोगों की प्रतिभा, प्रकृति के संरक्षण और सबसे ज्यादा भरोसे पर आधारित है। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आगामी द्विपक्षीय वार्ताओं का स्वागत किया, जिसमें विदेश और रक्षा मंत्रियों की वार्षिक 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शामिल है, जो भविष्य के लिए प्राथमिकताएं तय करेगी।
दोनों नेताओं ने महामारी से निपटने के लिए कोविड-19 के हालात और भारत-अमेरिका के बीच जारी सहयोग पर चर्चा की। इस संदर्भ में राष्ट्रपति बाइडन ने भारत में जारी टीकाकरण पहलों और कोविड सहायता प्रदान करने के लिए हमारी वैश्विक पहुंच की सराहना की।
इस बात को स्वीकार करते हुए कि द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं, दोनों नेता इस पर सहमत हुए कि इस साल के अंत में अगला व्यापार नीति फोरम आयोजित किया जाएगा ताकि उन कदमों की पहचान हो सके जिससे वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा मिले। भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत,वे स्वच्छ ऊर्जा विकास और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों की तैनाती में तेजी लाने पर सहमत हुए। अमेरिका में विशाल प्रवासी भारतीय समुदाय की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच लोगों का लोगों से संबंध और गतिशीलता की सुविधा के पारस्परिक लाभ और उच्च शिक्षा संबंधों को विस्तार देने के महत्व पर प्रकाश डाला।
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति समेत दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की और वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई और सीमा-पार आतंकवाद की निंदा की। उन्होंने तालिबान से अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने, सभी अफगानों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और अफगानिस्तान को निर्बाध मानवीय सहायता की अनुमति देने का आह्वान किया। अफगान लोगों के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के मद्देनजर, दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत और अमेरिका सभी अफगानों के लिए एक समावेशी और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए एक दूसरे और अपने सहयोगियों के साथ घनिष्ठ समन्वय जारी रखेंगे।
दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विस्तार से चर्चा की और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को दोहराया।
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों पर रणनीतिक दृष्टिकोण और साझा हितों के तहत अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी एक साथ मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन को भारत आने का न्योता दिया। दोनों नेता अपनी उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने, मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और अपनी वैश्विक साझेदारी को समृद्ध करने पर सहमत हुए।
Each of the subjects mentioned by @POTUS are crucial for the India-USA friendship. His efforts on COVID-19, mitigating climate change and the Quad are noteworthy: PM @narendramodi pic.twitter.com/aIM2Ihe8Vb
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2021
President @JoeBiden mentioned Gandhi Ji’s Jayanti. Gandhi Ji spoke about Trusteeship, a concept which is very important for our planet in the times to come: PM @narendramodi pic.twitter.com/m3Qv1O0XOD
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2021
I would like to thank @POTUS for the warm welcome. I recall our interactions in 2014 and 2016. That time you had shared your vision for ties between India and USA. I am glad to see you are working to realise this vision: PM @narendramodi begins his remarks at the White House https://t.co/V2Pj8XRap1
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2021
Glimpses from the meeting between PM @narendramodi and @POTUS @JoeBiden at the White House. pic.twitter.com/YjishxDVNK
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2021