प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जुलाई 2023 को पेरिस में प्रसिद्ध फ्रांसीसी योग शिक्षिका सुश्री चार्लोट चोपिन से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने सुश्री चोपिन की योग के प्रति गहरी आस्था और फ्रांस में योग को बढ़ावा देने की दिशा में किए गए उनके अभूतपूर्व कार्यों की सराहना की।
सुश्री चोपिन ने योग द्वारा जीवन में खुशियां लाने और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के कारण योग में बढ़ती रुचि के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
In Paris, I had the opportunity to meet the remarkable Charlotte Chopin. She began practising Yoga at the age of 50. She’s going to turn hundred soon but her passion towards Yoga and fitness has only increased over the years. pic.twitter.com/zrWkMMTck9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023