प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई 2022 को टोक्यो में एनईसी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में, विशेष रूप से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (सीएएनआई) और कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह (केएलआई) ओएफसी परियोजनाओं में एनईसी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत निवेश के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री श्री मोदी और डॉ. एंडो ने औद्योगिक विकास, कराधान और श्रम सहित भारत में व्यवसाय करना आसान बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों पर चर्चा की। दोनों प्रतिष्ठित हस्तियों ने नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भारत में उपलब्ध अवसरों के बारे में भी विचार विमर्श किया।
PM @narendramodi highlighted India's reform trajectory. He talked about opportunities in areas such as digital learning, FinTech, infra and logistics networks. pic.twitter.com/iFNW3L6BLc
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2022
PM @narendramodi met Mr. Nobuhiro Endo, the Chairman of NEC Corporation. Mr. Endo spoke about opportunities in India in areas such as smart cities, emerging technologies and an innovative effort to encourage learning of Japanese in India. pic.twitter.com/UJ4H4R0OOM
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2022