22 मई 2023 को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के लिए पोर्ट मोरेस्बी की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशांत द्वीप समूह के देशों में भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) पाठ्यक्रमों के पूर्व छात्रों से बातचीत की। इन पूर्व छात्रों में वे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, प्रमुख पेशेवर और समुदाय के नेता शामिल थे, जिन्होंने आईटीईसी के तहत भारत में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वे भारत में प्राप्त कौशल का उपयोग करके अपने समाज में योगदान दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व छात्रों को उनकी व्यक्तिगत सफलता और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से सुशासन, जलवायु परिवर्तन, सामान्य उपयोग की डिजिटल वस्तुओं और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में देशों को अपने विकास लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने में भारत की क्षमता निर्माण पहल द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षमता निर्माण प्रयासों के लिए भारत अपना समर्थन जारी रखेगा। वर्ष 2015 में पिछले एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन के बाद, भारत ने इस क्षेत्र के सभी देशों के करीब 1000 अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराया। भारत ने कृषि और संबंधित क्षेत्रों में काम कर रही एजेंसियों को सहायता देने के लिए इन देशों में दीर्घकालिक प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञों को भी भेजा है।
Prime Minister @narendramodi interacted with alumni of the @ITECnetwork from across Pacific Island Countries (PIC). pic.twitter.com/k5sKePSJ8d
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023