प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पहली वर्चुअल रैली के जरिए राज्य के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सुझाव भी भेजे थे, जिससे उनके उत्साह का पता चलता है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है, जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘’कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही, उत्तर प्रदेश को वो ऊंचाई देगा, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है।“ यूपी के विकास में जुटी योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा करने और यूपी के विकास का प्रयास किया है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है और इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। डबल इंजन सरकार में यूपी में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा, “हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं। यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान-विज्ञान और आधुनिकता को भी बढ़ाए। ये काम भाजपा ही कर रही है और भाजपा ही कर सकती है।“ यूपी के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यूपी में इतने सारे आईटीआई खुले हैं, नए मेडिकल कॉलेज बने हैं, इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने हैं, तो इसके पीछे युवा सपने ही हैं, युवा आकांक्षाएं ही हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है।“
यूपी में चल रही विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है। गरीबों के लिए भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है, इसका एक उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘’पहले वाली सरकार ने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में केवल 73 घर बनाए थे। जबकि योगी सरकार ने पांच साल में इस जिले में 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं। सहारनपुर शहर में पहले वाली सरकार ने पांच साल में सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए। योगी सरकार ने 18000 घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं। इसी तरह शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में पिछली सरकार ने 5 साल में 800 घर बनाए थे। योगी सरकार ने इन तीन शहरों में 5 साल में 33 हजार से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। पूरे यूपी में योगी सरकार ने पांच साल में 33 लाख से ज्यादा घर बनवाकर गरीबों को दिए हैं। यानि ये 33 लाख गरीब, इन पांच सालों में लखपति बने हैं। आज इनके पास लाखों का घर है और इसमें भी सबसे बड़ी बात ये कि इनमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम हैं। यानि हमारी सरकार ने यूपी की लाखों महिलाओं को उनके घर का मालिक बनाया है। जब गरीब का दर्द दिल में हो तो सरकार ऐसे ही दौड़ती है, ऐसे ही काम करती है। यही फर्क है, जो आज यूपी के लोग देख रहे हैं।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में यूपी सरकार जो कुछ भी कर रही है, उसका सबसे अधिक लाभ दलितों, वंचितों और पिछड़ों को हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘’मुफ्त इलाज हो, मुफ्त गैस कनेक्शन हो, शुद्ध पेयजल का कनेक्शन हो, ये समाज के हर वर्ग के, हर संप्रदाय के जीवन को आसान बना रहा है। विशेष रूप से हमारी बहनों-बेटियों और गरीबों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है।‘’ तीन तलाक के खिलाफ बने कानून और लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के मामले में पीएम मोदी ने कहा, “तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहन-बेटियों को हुआ है। वहीं, बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है। इससे बेटियों को सपने पूरी करने में मदद मिलेगी।“
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “गरीबों की सरकार की प्राथमिकता क्या है, ये दुनिया पर आए 100 साल के सबसे बड़े संकट में भी बार-बार देश ने अनुभव किया है। भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। ये ख्याल भी रखा जा रहा है कि गरीबों के हक का एक-एक दाना, चोरी होने के बजाय उनके घर तक पहुंचे। यही फर्क है, यही बदलाव है जो 5 सालों में आया है।‘’
किसानों और पशुपालकों की तरक्की के प्रयासों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसानों को मिलने वाली मदद में लूट बंद हो। पीएम मोदी ने बताया कि यूपी के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 43 हजार करोड़ रुपये की मदद सीधे उनके बैंक खातों में पहुंची है। इसका सबसे ज्यादा लाभ छोटे किसानों को हुआ है। पशुपालकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छोटे किसानों का धन, हमारे पशुधन से भी बढ़ता है। इसके लिए सरकार ने कामधेनु आयोग बनाया है, डेयरी सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आज हजारों करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी जोड़ा है। पशुओं में Foot and Mouth Disease- खुरपका-मुंहपका के नियंत्रण के लिए जो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मिशन चला गया है, उससे भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है। यूपी में बनाए जा रहे बायोगैस प्लांट बेसहारा पशुओं से जुड़ी दिक्कत को भी कम करेंगे और किसानों को आय का अतिरिक्त साधन भी मुहैया कराएंगे।“
किसानों की आमदनी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के हिसाब से एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की है। उन्होंने कहा, ‘’2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है। गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान के लक्ष्य को भी तेजी से पूरा किया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों को 2017 से पहले उनकी मेहनत का पैसा सालों-साल किस्तों में मिलता था, लेकिन योगी जी की सरकार ने वो बकाया भी चुकाया, और नए सीजन का भुगतान भी तेज किया। आज पिछले पेराई सत्र का 98 प्रतिशत से अधिक का भुगतान हो चुका है और मौजूदा सत्र का भी लगभग 70 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। किसानों का जितना भुगतान योगी जी की सरकार ने किया है, उतना पिछली दो सरकारों ने अपने 10 साल में नहीं किया था। चीनी मिलों की हालत को सुधारा जा रहा है, इसके साथ इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देकर गन्ना किसानों की मदद की जा रही है।‘’
उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक्सप्रेस-वे डबल हो रहे हैं। एयरपोर्ट की संख्या भी डबल हो रही है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां पांच शहरों में मेट्रो है और पांच शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। पश्चिमी यूपी देश के सबसे अधिक कनेक्टेड क्षेत्रों में से एक बन रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पश्चिमी यूपी को अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी देने वाला है, तो वहीं दादरी भारतीय रेल की आधुनिकता का सबसे बड़ा सेंटर होने जा रहा है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में बन रहा है। जिससे नए रोजगार की अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं।‘’
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’सपने उन्हें आते हैं, जो सोते रहते हैं। जो जागता है, वो संकल्प लेता है और इसी संकल्प के बूते पिछले 5 साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के समृद्ध भविष्य की नींव रखी है। इस बार का एक-एक वोट इसी नींव को सशक्त करने के लिए होगा।‘’ श्री मोदी ने लोगों से भारी तादाद में मतदान की अपील करते हुए कहा, “आपके हर वोट की ताकत, एक वोट का सामर्थ्य, आपके बच्चों के भविष्य और यूपी को सुरक्षित रखेगा। इसके साथ ही उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।“
आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इतने कम समय में टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए, इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना, ये भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है: PM @narendramodi
जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है: PM
कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था।
5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे: PM @narendramodi
पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था।
लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी: PM @narendramodi
आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
जो माफिया और गुंडे खुद को कानून से भी बड़ा मानते थे, यूपी की भाजपा सरकार ने उन्हें कानून का मतलब समझा दिया है: PM @narendramodi
हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है।
ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है।
इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं: PM
हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं: PM @narendramodi
जो लोग जो सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? - PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
बीते वर्षों में जो भी योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है, बिना किसी भेदभाव मिला है।
यही भावना तो हमारे संविधान के मूल में है: PM
शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और बागपत शहर में भी कुल मिलाकर 800 घर ही पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बनवाए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
योगी जी की सरकार ने इन तीन शहरों में 33 हजार से ज्यादा गरीबों को घर बनवाकर दिए हैं: PM @narendramodi
सहारनपुर शहर में भी पहले वाली सरकार ने सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
योगी जी की सरकार ने इन्हीं पांच सालों में 18 हजार से ज्यादा घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं: PM @narendramodi
गरीबों की भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है, इसका एक उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
पहले वाली सरकार ने अपने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे।
योगी जी सरकार ने इन्हीं 5 साल में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं।
सोचिए! कहां 73 घर और कहां 23 हजार घर: PM
तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहनों-बेटियों को हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है।
इसस बेटियों को अपने सपने पूरे करने में और मदद मिलेगी: PM
भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है।
ये वही उत्तर प्रदेश है जहां 5 साल पहले राशन की दुकानों से गरीबों का राशन चोरी हो जाता था: PM @narendramodi
हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, यूपी के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले।.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं।
इसका बहुत बड़ा लाभ छोटे किसानों को हुआ है: PM
2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था।
इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया: PM @narendramodi
2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे।
वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है: PM
यूपी के लोग तो पहले की सरकार में रहने वालों की बदनीयत को अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन लोगों ने भ्रष्टाचार और रियल एस्टेट माफिया का ऐसा गठबंधन कराया कि NCR के हजारों फ्लैट खरीदारों के जीवन भर की पूंजी लुट गई।
इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ा: PM
एक तरफ भाजपा है, जिसके पास विकास का स्पष्ट विजन है, साफ सुथरा ईमानदार और दमदार नेतृत्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे ये “नकली समाजवादी” हैं।
विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध है, गुस्सा है, आक्रोश है: PM