“पिछली बार जब मैं अंडमान गया था तो देवस्थली तुल्य सेल्यूलर जेल के दर्शन किए थे। मुझे पोर्ट ब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। उस समय अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के विकास को लेकर आप सभी से भी विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के संपूर्ण और संतुलित विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दी गई थी। यह संतोष की बात है कि अंडमान और निकोबार की मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, वहां तेज इंटरनेट की सुविधा देने वाले प्रोजेक्ट के लोकार्पण से एक दिन पहले मैं आपके साथ जुड़ा हूं। कल जब इस परियोजना का लोकार्पण हो जाएगा तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा सुधार आएगा।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का संतुलित विकास आवश्यक है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने सुनिश्चित किया कि सरकार भले ही एक जगह से काम करती हो, लेकिन उसके कार्यों का लाभ पूरे देश को मिले। हमने समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति पर ही नहीं, बल्कि देश के आखिरी छोर में बसे व्यक्ति पर भी फोकस किया। इसी का नतीजा है कि किसी योजना या कार्यक्रम की लॉन्चिंग से लेकर उसके क्रियान्वयन तक, गवर्नेंस के हर पहलू को देशभर के सभी इलाकों में ले जाया गया है। एक तरफ हम गरीबों के घर, शौचालय, रसोई गैस, पीने का पानी, बिजली, मोबाइल, इंटरनेट, सड़क, रेल कनेक्टिविटी जैसी बहुत ही मूल जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मेगा और आधुनिक प्रोजेक्ट्स पर भी तेजी से काम कर रहे हैं।”
श्री मोदी ने कहा कि सिर्फ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ही बात करें तो केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच यहां बेहद प्रभावकारी रही है। एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को हवाई मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। लगभग 300 किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर भी काम शुरू हो गया है और यह रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाएगा। इससे द्वीप समूह के कई हिस्सों में न सिर्फ पहुंच आसान होगी, बल्कि मेडिकल, सोशल और टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा मिलेगा।
श्री मोदी ने कहा कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भारत की आजादी के आंदोलन को ताकत दी। आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ ही द्वीप समूह के विकास में उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के क्रम में उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा आपसे आग्रह है कि भाजपा का एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते आपको पहले की स्थिति, आज की स्थिति और आने वाले परिवर्तन का एक तुलनात्मक नजरिया लोगों के बीच रखते जाना है। पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपकी यह भी जिम्मेदारी है कि सरकार की हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे।”
देश की आज़ादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकर और नेता जी सुभाषचंद्र बोस जैसे आज़ादी के अनेक तपस्वियों से जुड़ी पुण्य स्थली, का मैं वंदन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
बीमारी हो या व्यापार-कारोबार, हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं, हमारे वैज्ञानिक जुटे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम घर-घर तक, हर परिवार तक संवाद बनाए रखें: PM @narendramodi
पिछली बार जब मैं अंडेमान गया था तो देवस्थली तुल्य सेलुलर जेल के दर्शन किये थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
मुझे पोर्टब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ: PM @narendramodi
नए भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का संतुलित विकास आवश्यक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
हमने ये सुनिश्चित किया है कि सरकार भले ही एक जगह से काम करती हो, लेकिन उसके कार्यों का लाभ पूरे देश को मिले: PM @narendramodi
एक तरफ हम गरीबों के घर, शौचालय, रसोई गैस, पीने का पानी, बिजली, मोबाइल, इंटनरनेट, सड़क, रेल कनेक्टिविटी जैसी बहुत ही मूल ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
वहीं दूसरी तरफ मेगा और आधुनिक प्रोजेक्ट्स पर भी तेज़ी से काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को Airways से भी जोड़ा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है: PM @narendramodi
इस क्षेत्र के युवाओं के लिए कई Higher Educational Institutions बनाए गए हैं। इनमें ANCOL कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज शामिल हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
आइलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए, वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी ज़रूरी काम है, वो तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
अंडमान निकोबार द्वीप समुह ने भारत की आज़ादी के आंदोलन को ताकत दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है।
इसी को समझते हुए 2017 में ही Island Development Agency का गठन किया गया था: PM @narendramodi
ब्लू इकॉनॉमीन के लिहाज़ से, Trade के लिहाज से अंडमान और निकोबार Strategic Location पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 9, 2020
यह Chennai port, Kolkata port और बांग्लादेश के Mongla port सहित कई Ports से बहुत Competitive Distance पर स्थित है: PM @narendramodi