प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त 2023 को एथेंस में ग्रीस के प्रधानमंत्री महामहिम श्री किरियाकोस मित्सोटाकिस द्वारा आयोजित बिजनेस लंच में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में शिपिंग, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख भारतीय और ग्रीक सीईओ की भागीदारी हुई।

अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा, स्टार्टअप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान तथा बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत और ग्रीस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तथा आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में उद्योग जगत की इन अग्रणी हस्तियों द्वारा निभाई गई भूमिका को स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री ने व्यापार जगत की अग्रणी हस्तियों को भारत में निवेश के अवसरों का उपयोग करने और भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में निम्नलिखित सीईओ ने भाग लिया:

क्र.सं

कंपनी

एग्जीक्यूटिव

1.

एल्पेन

श्री थियोडोर ई. ट्राइफॉन, सीओ/सीईओ

2.

गेक टेरना ग्रुप

श्री जॉर्जियोस पेरिस्टिरिस, बीओडी के अध्यक्ष

3.

नेप्च्यून्स लाइन्स शिपिंग एंड मैनेजिंग एंटरप्राइजेज एस.ए.

श्रीमती मेलिना ट्रैवलौ, बीओडी की अध्यक्ष

4.

चिपिटा एस.ए.

श्री स्पाइरोस थियोडोरोपोलोस, संस्थापक

5.

यूरोबैंक एस.ए.

श्री फोकियन करावियास, सीईओ

6.

टेमेस एस.ए.

श्री एकिलिस कॉन्स्टेंटाकोपोलोस, अध्यक्ष एवं सीईओ

7.

माइटिलिनियोस समूह

श्री इवेंजेलोस माइटिलिनोस, अध्यक्ष एवं सीईओ

8.

टाइटन सीमेंट समूह

श्री दिमित्री पापलेक्सोपोलोस, बीओडी के अध्यक्ष

9.

इंटास फार्मास्यूटिकल्स

श्री बिनीश चुडगर, उपाध्यक्ष

10.

ईईपीसी

श्री अरुण गरोडिया, अध्यक्ष

11.

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स

श्री समित मेहता, एमडी एवं सीईओ

12.

जीएमआर ग्रुप

श्री श्रीनिवास बोम्मिडाला, समूह निदेशक

13.

आईटीसी

श्री संजीव पुरी, अध्यक्ष एवं एमडी

14.

यूपीएल

श्री विक्रम श्रॉफ, निदेशक

15.

शाही एक्सपोर्ट्स

श्री हरीश आहूजा, एमडी

 

  • Bikash Gope November 04, 2024

    Jai Ho
  • Bikash Gope November 04, 2024

    Jai Hind
  • Prashant Bhimsingh Goud August 05, 2024

    goverment permanent services for all BUSINESS ONLY Use My ID : MSMEMITRA 7207 for ur first clients 🙏 👇💥 IMPORTANT VIDEOS 💥👇 Apply below link 💥👇 https://explurger.com/pf/0r7hxurhet2vwp0zb Video 1 https://www.instagram.com/reel/C-FGvr7MhfL/?igsh=aGdzZTliNDc2Z3Fr Video 2 https://youtu.be/VJC7TGzjldo?si=2IDtRcyoGwDvP8vE Video 3 https://youtu.be/RWQlznDBMjM?si=DaLRdUIPGxwzoS49 Recruitments are going FAST Free of cost government services as MSME MITRA- PRASHANT GOUD CKT EX STUDENT NCC C CIRTIED FROM 3 Mah Battalion
  • Prashant Bhimsingh Goud August 05, 2024

    goverment permanent services for all BUSINESS ONLY Use My ID : MSMEMITRA 7207 for ur first clients 🙏 👇💥 IMPORTANT VIDEOS 💥👇 Apply below link 💥👇 https://explurger.com/pf/0r7hxurhet2vwp0zb Video 1 https://www.instagram.com/reel/C-FGvr7MhfL/?igsh=aGdzZTliNDc2Z3Fr Video 2 https://youtu.be/VJC7TGzjldo?si=2IDtRcyoGwDvP8vE Video 3 https://youtu.be/RWQlznDBMjM?si=DaLRdUIPGxwzoS49 Recruitments are going FAST Free of cost government services as MSME MITRA- PRASHANT GOUD CKT EX STUDENT NCC C CIRTIED FROM 3 Mah Battalion
  • Prashant Bhimsingh Goud August 05, 2024

    goverment permanent services for all BUSINESS ONLY Use My ID : MSMEMITRA 7207 for ur first clients 🙏 👇💥 IMPORTANT VIDEOS 💥👇 Apply below link 💥👇 https://explurger.com/pf/0r7hxurhet2vwp0zb Video 1 https://www.instagram.com/reel/C-FGvr7MhfL/?igsh=aGdzZTliNDc2Z3Fr Video 2 https://youtu.be/VJC7TGzjldo?si=2IDtRcyoGwDvP8vE Video 3 https://youtu.be/RWQlznDBMjM?si=DaLRdUIPGxwzoS49 Recruitments are going FAST Free of cost government services as MSME MITRA- PRASHANT GOUD CKT EX STUDENT NCC C CIRTIED FROM 3 Mah Battalion
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Mayank Maheshwari August 27, 2023

    namo namo
  • Ambikesh Pandey August 26, 2023

    👌
  • Vinod Rana August 26, 2023

    जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम जय श्री राम
  • PRATAP SINGH August 26, 2023

    🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 श्री मोदी जी को जय श्री राम।
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

Media Coverage

"Huge opportunity": Japan delegation meets PM Modi, expressing their eagerness to invest in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 28 मार्च 2025
March 28, 2025

Citizens Celebrate India’s Future-Ready Policies: Jobs, Innovation, and Security Under PM Modi