प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को, विशेषकर तमिल भाइयों और बहनों को पुत्ताण्डु के पावन अवसर पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“सभी को और विशेषकर मेरे तमिल बहनों और भाइयों को पुत्ताण्डु की बधाई।
मेरी कामना है कि आगामी वर्ष सफलता और खुशियां लेकर आये। आपकी सभी मनोकामनायें पूर्ण हो। सभी प्रसन्न और स्वस्थ हों।”
May the coming year be marked with success and happiness. May all your aspirations be fulfilled. May everyone be happy and healthy."
Greetings on the auspicious occasion of Puthandu. pic.twitter.com/BnxhEqRBIv
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022