प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस गौरवशाली यात्रा में योगदान देने वाले हर व्यक्ति के त्याग और प्रयासों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मणिपुर के इतिहास के उतार-चढ़ाव की परिस्थिति में लोगों का लचीलापन और एकजुटता ही उनकी असली ताकत है। प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का प्रत्यक्ष लेखा-जोखा प्राप्त करने के अपने निरंतर प्रयासों को दोहराया जिनसे उन्हें उनकी भावनाओं और अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने और राज्य की समस्याओं से निपटने के रास्ते तलाश करने में मदद मिली। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि मणिपुर के लोग शांति की अपनी सबसे बड़ी इच्छा पूरी कर सकें। उन्होंने कहा,"मणिपुर शांति डिजर्व करता है और बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिजर्व करता है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मणिपुर को देश की खेल महाशक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के बेटे-बेटियों ने खेल के क्षेत्र में देश नाम रोशन किया है और उनके जज्बे और जुनून को देखते हुए राज्य में भारत का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने स्टार्ट-अप क्षेत्र में मणिपुर के युवाओं की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के विजन में मणिपुर की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' सरकार के तहत मणिपुर को रेलवे जैसी बहुप्रतीक्षित सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। जिरीबाम-तुपुल-इम्फाल रेलवे लाइन सहित राज्य में हजारों करोड़ रुपये लागत की कनेक्टिविटी परियोजनाएं चल रही हैं। इसी प्रकार इंफाल हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने से दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु के साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। मणिपुर को भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग और इस क्षेत्र में स्थापित होने वाली 9 हजार करोड़ की लागत की नेचुरल गैस पाइपलाइन से काफी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा में आ रही रुकावटें दूर कर दी गई हैं और अगले 25 साल मणिपुर के विकास के अमृत काल हैं। उन्होंने राज्य के दोहरे इंजन वाले विकास की कामना की।
स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मणिपुर को बहुत-बहुत बधाई !
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है।
ऐसे हर व्यक्ति को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
मणिपुर ने बीते 50 सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
हर तरह के समय को सभी मणिपुर वासियों ने एकजुटता के साथ जीया है, हर परिस्थिति का सामना किया है।
यही मणिपुर की सच्ची ताकत है: PM @narendramodi
मणिपुर शांति डिज़र्व करता है, बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिज़र्व करता है।
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
ये एक बहुत बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है।
आज मुझे खुशी है कि बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर के लोगों ने ये हासिल किया है: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आज मणिपुर अपना सामर्थ्य, विकास में लगा रहा है, यहां के युवाओं का सामर्थ्य विश्व पटल पर निखर कर आ रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
आज जब हम मणिपुर के बेटे-बेटियों का खेल के मैदान पर जज्बा और जुनून देखते हैं, तो पूरे देश का माथा गौरव से ऊंचा हो जाता है: PM @narendramodi
नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के जिस विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें मणिपुर की भूमिका अहम है।
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
आपको पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतज़ार करना पड़ा।
इतने दशकों बाद रेल का इंजन मणिपुर पहुंचा है, यही डबल इंजन की सरकार का कमाल है: PM @narendramodi
जिन ताकतों ने लंबे समय तक मणिपुर के विकास को रोके रखा, उनको फिर सिर उठाने का अवसर ना मिले, ये हमें याद रखना है।
— PMO India (@PMOIndia) January 21, 2022
अब हमें आने वाले दशक के लिए नए सपनों, नए संकल्पों के साथ चलना है।
मैं विशेष रूप से युवा बेटे-बेटियों से आग्रह करुंगा कि आपको आगे आना है: PM @narendramodi