प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई देशवासियों के साथ संवाद कायम किया, जिन्होंने गुवाहाटी एम्स के विषय में प्रधानमंत्री के ट्वीट पर टिप्पणियां की थीं।
राजेश भाटिया के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“एम्स के तंत्र का विस्तार होना बहुत संतोषजनक पहल है और हम स्वास्थ्य सुविधा को सुगम व सस्ता बनाने के लिये बहुत कुछ करेंगे।”
Expanding the network of AIIMS has been a very satisfying initiative and we will do more to make healthcare more accessible and affordable. https://t.co/Xi74JBZevt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023
प्रो. (डॉ.) सुधीर दास ने पूर्वोत्तर में सुपर स्पेशियलिटी उपचार की उपलब्धता के बारे में ट्वीट किया था, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहाः
“बेशक, इससे पूर्वोत्तर की हमारी बहनों और भाइयों को बहुत सहायता मिलेगी।”
Yes will greatly help my sisters and brothers of the Northeast. https://t.co/J6cuAirBNO
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023
जोरहट निवासी दीपांकर पाराशर के ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“जिन कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास हो चुका है, उन कार्यों के आधार पर असम की विकास-गति में और तेजी लाई जायेगी।”
Assam’s development trajectory will be further boosted with the works that were inaugurated or their foundation stones laid. https://t.co/weqNXyPKj7
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023