स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज विभिन्न वैश्विक संगठनों के नेताओं की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हुए। इन सभी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में यह स्वच्छ भारत मिशन बेहतर स्वच्छता और सफाई के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है।

प्रधानमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की शुभकामनाओं के संबंध में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की:

“विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री @narendramodi की प्रशंसा और सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस परिवर्तनकारी पहल के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हुई महत्वपूर्ण प्रगति को रेखांकित किया, जो स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए समुदायों को संगठित करती है। #10YearsOfSwachhBharat #SBD2024 #SHS2024”

श्री मोदी ने विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की शुभकामनाओं के बारे में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की :

“विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने प्रधानमंत्री @narendramodi के दूरदर्शी नेतृत्व में असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता में सुधार के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। #10YearsOfSwachhBharat #SBD2024 #SHS2024”

प्रधानमंत्री ने एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा की शुभकामनाओं के बारे में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की :

“एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा ने परिवर्तनकारी अभियान स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दूरदर्शी पहल के संबंध में भारत के साथ आरंभ से ही भागीदारी करने पर एशियाई विकास बैंक को गर्व है। #10YearsOfSwachhBharat #SBD2024 #SHS2024”

श्री मोदी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की शुभकामनाओं के बारे में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की :

“हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने स्वच्छ भारत अभियान को जब से देश भर में शुरू किया है तब से हम देख रहे हैं कि स्वच्छता पर लोगों का ध्यान लौट कर आया है: श्री श्री रविशंकर श्री श्री रविशंकर, आध्यात्मिक गुरु #10YearsOfSwachhBharat #SBD2024 #SwachhBharat”

प्रधानमंत्री ने टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रतन टाटा की शुभकामनाओं के बारे में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की :

“मैं माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi को #10YearsOfSwachhBharat के इस अवसर पर बधाई देता हूं। @RNTata2000, अध्यक्ष, टाटा ट्रस्ट #SBD2024 #SwachhBharat”

श्री मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स की शुभकामनाओं के बारे में MyGov द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा की :

“स्वच्छता स्वास्थ्य पर स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव अद्भुत रहा है - @BillGates, संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट और परोपकारी व्यक्ति #10YearsOfSwachhBharat #NewIndia #SwachhBharat” पर उनके विचार सुनें।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India sees record deal activity in February at USD 7.2 bn

Media Coverage

India sees record deal activity in February at USD 7.2 bn
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ सार्थक बातचीत की
March 15, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ आकर्षक और विचारोत्तेजक बातचीत की। तीन घंटे तक चली इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, हिमालय में बिताए उनके प्रारंभिक वर्षों और सार्वजनिक जीवन में उनकी यात्रा सहित विविध विषयों को शामिल किया गया। प्रसिद्ध एआई शोधकर्ता और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह बहुप्रतीक्षित तीन घंटे का पॉडकास्ट कल, 16 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। लेक्स फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की "सबसे शक्तिशाली बातचीत" में से एक बताया।

आगामी पॉडकास्ट के बारे में लेक्स फ्रिडमैन की एक्स पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“@lexfridman के साथ यह वास्तव में आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई।

अवश्य जुड़ें और इस संवाद का हिस्सा बनें!”