प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरनेशनल भारती फेस्टिवल 2020 को संबोधित किया और महाकवि भरतियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की 138वीं जयंती मनाने के लिए वनविल कल्चरल सेंटर द्वारा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष भारती पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विद्वान श्री सीनी विश्वनाथन को बधाई दी, जिन्हें इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किया गया।