प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा वुहान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए अभियान में दिखाई गई उत्कृष्ट कर्तव्य प्रतिबद्धता की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने अभियान के सदस्यों के नाम प्रशंसा पत्र जारी किया है। यह पत्र नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री द्वारा चालक दल को सौंप दिया जाएगा।
एयर इंडिया ने कोरोना वायरस के उद्गम स्थल वुहान शहर में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए आपातकालीन निकासी अभियान चलाया था। वुहान की गंभीर स्थिति से अवगत होने के बावजूद, एयर इंडिया ने लगातार दो दिन यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को अपनी दो बचाव टीमों के साथ दो बी -747 विमान वुआन भेजे थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के दो दलों को भी वुआन भेजा गया था जो सभी अगले दिन वापस लौट आए थे।