प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एनएच-334बी पर 40.2 किमी खंड के सड़क निर्माण में प्लास्टिक अपशिष्ट और फ्लाई ऐश जैसी दीर्घकालिक समय तक चलने वाली सामग्री के उपयोग को प्राथमिकता देने की सराहना की है। यह लागत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल दोनों है। यह खंड यूपी-हरियाणा सीमा के पास बागपत से प्रारंभ होता है और रोहना, हरियाणा में समाप्त होता है।
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया:
"सतत विकास और संवर्धित कनेक्टिविटी का एक सही मिश्रण। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।"
A perfect blend of sustainable development and enhanced connectivity. It will also boost economic growth. https://t.co/1YWvD84mWY
आजकल जो मोदीजी की स्कीम चल रही है और अगर वो हमारे समय पर Warangal मिली होती तो हम अपने व्यवसाय से और बहुत से लोगो का भला कर सकते थे फिर बहुत से लोगों की सहायता करने में सफल होते जा रहे थे जोकि अनगिनत है👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
Saheb Pranam,
VERY IMPORTANT,
I came across with one thought, Why BJP is not getting nos of Votes as expected during Election?
One of the reason is many families has shifted their residence like us, from one constituency to another!
After shifting their voters card is not getting updated with new adress and they cant cast their vote!!!
From last so many days I am trying to
update my new adress in our voter card but I am not getting proper advice for how to do it!!!
Online portal got some technical error so its not working properly!!!
I think this should be done the way doit in Aadhar Card and all voter card must be linked with Aadhar card like PAN Number. This will make easier and faster to update any information of citizen!
Saheb pls look into this.
Regards
Chetan Shah
9820475767
8779294259
thermofabindia@gmail.com
Text of PM’s interaction with the students and train loco pilots during the ride in NAMO Bharat Train from Sahibabad RRTS Station to New Ashok Nagar RRTS Station
January 05, 2025
Share
The amazing talent of my young friends filled me with new energy: PM
प्रधानमंत्री: अच्छा तो तुम आर्टिस्ट भी हो?
विद्यार्थी: सर आपकी ही कविता है।
प्रधानमंत्री: मेरी ही कविता गाओगी।
विद्यार्थी: अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए
हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तकदीरें
ये नवयुग है, ये नव भारत, हम खुद लिखेंगे अपनी तकदीर
हम बदल रहे हैं तस्वीर, खुद लिखेंगे अपनी तकदीर
हम निकल पड़े हैं प्रण करके, तन-मन अपना अर्पण करके
जिद है, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।
प्रधानमंत्री: वाह।
प्रधानमंत्री: क्या नाम है?
विद्यार्थी: स्पष्ट नहीं।
प्रधानमंत्री: वाह आपको मकान मिल गया है? चलिए, प्रगति हो रही है नये मकान में, चलिए बढ़िया।
विद्यार्थी: स्पष्ट नहीं।
प्रधानमंत्री: वाह, बढ़िया।
प्रधानमंत्री: यूपीआई..
विद्यार्थी: हाँ सर, आज हर घर में आप की वजह से यूपीआई है..
प्रधानमंत्री: ये आप खुद बनाती हो?
विद्यार्थी: हां।
प्रधानमंत्री: क्या नाम है?
विद्यार्थी: आरणा चौहान।
प्रधानमंत्री: हाँ
विद्यार्थी: मुझे भी आपको एक पोयम सुनानी है।
प्रधानमंत्री: पोयम सुनानी है, सुना दो।
विद्यार्थी: नरेन्द्र मोदी एक नाम है, जो मीत का नई उड़ान है,
आप लगे हो देश को उड़ाने के लिए, हम भी आपके साथ हैं देश को बढ़ाने के लिए।
प्रधानमंत्री: शाबाश।
प्रधानमंत्री: आप लोगों की ट्रेनिंग हो गई?
मेट्रो लोको पायलट: यस सर।
प्रधानमंत्री: संभाल रहे हैं?
मेट्रो लोको पायलट: यस सर।
प्रधानमंत्री: आपको संतोष होता है इस काम से?
मेट्रो लोको पायलट: यस सर। सर, हम इंडिया की पहली (अस्पष्ट)...सर काफी गर्व होता है इसका..., अच्छा लग रहा है सर।
प्रधानमंत्री: काफी ध्यान केंद्रित करना पड़ता होगा, गप्पे नहीं मार पाते होंगे?
मेट्रो लोको पायलट: नहीं सर, हमारे पास समय नहीं होता ऐसा कुछ करने का…(अस्पष्ट) ऐसा कुछ नहीं होता।
प्रधानमंत्री: कुछ नहीं होता।
मेट्रो लोको पायलट: yes सर..
प्रधानमंत्री: चलिए बहुत शुभकामनाएं आप सबको।
मेट्रो लोको पायलट: Thank You Sir.
मेट्रो लोको पायलट: आपसे मिलकर हम सबको बहुत अच्छा लगा सर..