प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ वर्चुअल द्विपक्षीय बैठक की। अपनी टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का एक प्रमुख स्तंभ है। दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के बीच चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल मार्ग का उद्घाटन किया और बंगबंधु के सम्मान में एक स्मारक टिकट जारी किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने महात्मा गांधी और शेख मुजीबुर रहमान की उपलब्धियों पर एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।
बांग्लादेश हमारी 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का एक प्रमुख स्तंभ है : प्रधानमंत्री मोदी
मेरे लिए गर्व की बात है कि आज आपके साथ बंगबंधु के सम्मान में एक डाट टिकट का विमोचन और बापू-बंगबंधु के ऊपर एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करने का मौका मिल रहा है : पीएम मोदी