60 शहरों में आयोजित लगभग 200 बैठकों के साथ, भारत की G20 अध्यक्षता में, देश की वैश्विक कूटनीति बुलंदी पर पहुंची। इस फ्रेमवर्क के भीतर, पीएम मोदी ने न केवल भारत की G20 अध्यक्षता की है, बल्कि वैश्विक राजनयिक प्रयासों का नेतृत्व भी किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने इस संदर्भ में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय तक अपने पद पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता के माध्यम से, दुनिया उन्हें बेहतर तरीके से जान पाएगी। टोनी एबॉट ने पीएम मोदी की गुजरात के सीएम के रूप में प्रतिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सीएम के रूप में कार्यों को पूरा अंजाम देते थे तथा वह उनके साथ निकटता से जुड़ना चाहते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में G20 समिट और उसके बाद की 'राजकीय यात्रा' के लिए प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति की भी सराहना की, और कहा कि जहां कहीं भी वह गए, उनका रॉकस्टार की तरह स्वागत किया गया।
टोनी एबॉट ने कहा कि अगर 19वीं सदी 'ब्रिटिश सदी' है और 20वीं सदी 'अमेरिकी सदी' है, तो यह उम्मीद करने की हर वजह है कि 21वीं सदी 'भारतीय सदी' होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 50-100 वर्षों में यदि फ्री वर्ल्ड का कोई नेतृत्व करेगा तो उस सूची में भारतीय प्रधानमंत्री का नाम अवश्य होगा।
"I look forward to seeing Narendra Modi's continued leadership for years to come. The #G20India Summit presents an opportunity for the global community to know him better."
— Modi Story (@themodistory) September 9, 2023
Former Australian Prime Minister Tony Abbott provides insights into the pivotal role of India under the… pic.twitter.com/cF6I7Okvs8