प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर दास जी की उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संत कबीर दास जी ने न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि दुनिया को मानवता और प्रेम का पाठ पढ़ाया।उन्होंने जो मार्ग दिखाया, वह पीढ़ियों को भाईचारे और सद्भाव के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कुछ साल पहले संत कबीर दास की निर्वाण स्थली, मगहर की अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं।
संत कबीर दास जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने न केवल सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया, बल्कि दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया। उनका दिखाया मार्ग हर पीढ़ी को भाईचारा और सद्भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021
कुछ वर्ष पूर्व मुझे मगहर में संत कबीर दास की निर्वाण स्थली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उस समय की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। pic.twitter.com/pgUfwWHpR3
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021