Quoteपीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी 72 फीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Quoteये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम भारत के उस स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें, जिसका सपना दीनदयाल उपाध्याय जी जैसी विभूतियों ने देखा था: पीएम मोदी
Quoteपीएम मोदी ने कहा, मैं अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को दीनदयाल जी के सात सूत्रों को अपने जीवन में उतारने के लिए लगातार प्रोत्साहित करता हूं।
Quoteचंद्रयान-3 की सफलता के बाद विदेशों में लोग आम भारतीयों को बधाई दे रहे हैं। G20 के बाद भी जिस तरह से भारत की सराहना की गई, उससे हर भारतवासी का सम्मान बढ़ा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार यानि 25 सितंबर को पार्टी के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-जयंती के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित ‘दीनदयाल उपाध्याय पार्क’ में उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रिगण भी उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी के प्रेरणास्रोत रहे दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मजयंती का पावन अवसर हम सबके लिए प्राणशक्ति देता आया है। पीएम मोदी ने इससे पहले सोमवार की सुबह पंडित जी की जन्मस्थली, जयपुर स्थित धानक्या जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में भाजपा सरकार थी तो वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण हुआ था। वहां बहुत अच्छे ढ़ंग से उनके जीवन को समझने के लिए प्रयास किया गया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से पंडित जी से जुड़ी दो जगहों पर अवश्य जाने को कहा। एक, जहां रेलवे की छोटी सी कुटीर में दीनदयाल जी का जन्म हुआ था, आज वहां म्यूजियम बना हुआ है। और दूसरा जहां दीनदयाल जी ने अपनी अंतिम सांस ली, वहां भी उनका एक स्मारक है।

|

पीएम मोदी ने दीनदयाल जी के विचार और पार्टी एवं समाज पर उसके प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे हमेशा एक बात का गर्व होता है कि जिन दीनदयाल जी के विचारों को लेकर के हम जी रहे हैं, उनके चरणों में बैठने का मुझे सौभाग्य मिला, ये अपने आप में बड़ी बात है। लेकिन कभी-कभी लगता है कि उनका जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ था, मेरा जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ रहा।“ उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत और सुखद संयोग ही है कि एक ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क है और सामने ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है। उनके ही रोपे गए बीज से आज बीजेपी एक विशाल वटवृक्ष बन चुकी है। ऐसे में उनकी ये प्रतिमा हम सबके लिए ऊर्जा का स्रोत बनेगी। ये प्रतिमा ‘राष्ट्र प्रथम’ के प्रण के साथ ही उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म-मानवदर्शन की प्रेरणा बनेगी। उनकी यह प्रतिमा हमें अंत्योदय के संकल्प की याद बार-बार दिलाती रहेगी।

|


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीनदयाल जी की जयंती से ठीक पहले भाजपा के नेतृत्व से संसद में ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पास होना हमारे संतोष को और बढ़ा दिया है। असल में पंडित जी ने एकात्म मानवदर्शन का जो मंत्र राजनीति को दिया था, यह उसी विचार का विस्तार है। राजनीति में महिलाओं की उचित भागीदारी के बिना हम समावेशी समाज की बात नहीं कर सकते। इसलिए, यह कदम न केवल हमारे लोकतन्त्र की जीत है, बल्कि हमारी वैचारिक जीत भी है। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने एक मिशन के लिए, एक संकल्प के लिए अपना पूरा जीवन खपाया, जिसका फल आज हम सबको मिल रहा है। उन्होंने किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में व्यक्तिगत पारिवारिक जिम्मेदारियों की जगह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का मार्ग चुना, यह उनके द्वारा लिखे एक पत्र की उन लाइनों में झलकती है जो उन्होंने अपने मामा को लिखा था,“एक ओर भावना और मोह खींचते हैं, तो दूसरी ओर प्राचीन ऋषियों और हुतात्माओं की आत्माएं पुकारती हैं।’’ इस प्रकार जब उनके सामने परिवार और राष्ट्र चुनने की बारी आई तो उन्होंने राष्ट्र के लिए संघर्ष का मार्ग चुना।

|

पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प पथ पर भाजपा सराकर की निरंतर यात्रा के बारे में बताया कि उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की बात की। बीते 9 वर्षों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सामर्थ्य बढ़ाने, उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दीनदयाल जी के इन सात सूत्रों- सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, संवेदना और संवाद को याद कर लेने का आग्रह किया। क्योंकि जिस प्रकार देश में हम कर्त्तव्य काल की राह पर चल पड़े हैं, ऐसे में तो ये सूत्र और भी सामयिक और प्रासंगिक हैं। प्रधानमंत्री ने देश के सामर्थ्य बढ़ने से किस प्रकार देश के नागरिकों का सम्मान बढता है उसके बारे में कहा कि सार्वजनिक सफलता हमेशा व्यक्तिगत सफलता से कहीं ज्यादा गौरव की अनुभूति करवाती है। आज जैसे ही भारत ने अपना सामर्थ्य दिखाया है वैसे ही विदेशों में भी एक आम भारतीय को सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। चंद्रयान-3 और G-20 की सफलता के बाद जिस प्रकार पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हुई है, उससे हर भारतवासी का सम्मान बढ़ा है।

|

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदियों तक राष्ट्रसेवा का कोई भी अनुष्ठान बिना बलिदान के पूरा नहीं होता था। आज़ादी के बाद भी, नए विचार, नए प्रयास के लिए रास्ते आसान नहीं थे। उस समय भी दीनदयाल जी जैसे महापुरुषों ने अपना सब कुछ देश पर न्योछावर कर दिया था। पीएम ने कहा कि अगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अचानक और रहस्यमयी मृत्यु नहीं हुई होती, तो देश का भाग्य बहुत दशक पहले ही बदलना शुरू हो जाता। जिस व्यक्ति के विचार, उनकी मृत्यु के बाद आज भी इतना प्रभावी हो, वो अगर कुछ समय और जीवित रहते, तो भारत में परिवर्तन की एक नई आंधी उठ खड़ी होती। पीएम ने कहा कि आज का सुख हमें अतीत के बलिदानों की वजह से मिला है। इसलिए अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि अमृतकाल में हम भारत के उस स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें, जिसका सपना दीनदयाल जी जैसी विभूतियों ने देखा था।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • krishangopal sharma Bjp February 15, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • krishangopal sharma Bjp February 15, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷
  • krishangopal sharma Bjp February 15, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • krishangopal sharma Bjp February 15, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷
  • krishangopal sharma Bjp February 15, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • VEERAIAH BOPPARAJU September 30, 2023

    modi sir jindabad🙏🇮🇳👏🏽💐
  • CHANDRA KUMAR September 29, 2023

    लोकसभा चुनाव 2024 1. जातीय जनगणना की मांग सभी विपक्षी पार्टी कर रहा है । 2. इंडिया में सभी पार्टी जुड़ गया है। अब बीजेपी को इतिहास को समझना चाहिए, तभी लोकसभा चुनाव 2024 में विजय मिलेगा: 1. बीजेपी को दक्षिण भारत में - द्रविड़स्तान Dravid land, पूर्वी भारत में - नागास्तान Naga land, पश्चिम भारत में - दलितस्तान Dalit land (महाराष्ट्र में) और खालिस्तान (भारतीय पंजाब में) उत्तर भारत में - स्वतंत्र कश्मीर, इतनी सारी मांगें रखने वाले लोग, भारत में है। कांग्रेस पार्टी भारत का एक एक हिस्सा सभी को दे देगा, यह गठबंधन हो गया है। तभी सब भारत विरोधी कांग्रेस पार्टी के समर्थन में आया है। जब भारत में 1857 की क्रांति सफल हो गया, तब विक्टोरिया ने भारत के सभी राजाओं को संदेश भिजवाया, ब्रिटिश इंडिया मुझे दे दो। क्रांतिकारियों में किसे राजा बनाओगे ? इसीलिए ब्रिटिश इंडिया फिर से, हम तुम्हारे सेना के मदद से हासिल करेंगे, बदले में हम कभी भी तुम्हारे राज्य पर हमला नहीं करेंगे। इसके बाद सभी क्रांतिकारियों को देश के राजाओं ने मरवा दिया और इसके लिए अपनी सेना अंग्रेजो को देकर मदद किया। फिर विक्टोरिया की घोषणा को याद कीजिए, सभी राजाओं को आश्वासन दिया कि तुम्हारे राज्य पर ब्रिटेन को कब्जा करने की कोई मंशा नहीं है। 2. अब आइए आज के समय पर, बीजेपी दस वर्ष से सत्ता में है। जैसे क्रांतिकारी ब्रिटिश इंडिया को जीतने के बाद कोई योजना नहीं बनाया, कैसे सत्ता को बनाए रखना है, ब्रिटेन अभी मेरे बारे में क्या सोच रहा है, क्या ब्रिटेन किसी से मदद मांगा है, कौन कौन हम पर हमला कर सकता है, ऐसी परिस्थिति में हमारा नेतृत्व कौन करेगा ? उसी तरह से, आज बीजेपी का हर नेता मस्त जिंदगी जी रहा है। बीजेपी नेता क्या कभी सोचा : स्टालिन का धमकी यदि सच हो गया, इन द्रविड़ समझने वाले लोगों ने हमें आर्य समझ कर मारना शुरू कर दिया, तब क्या होगा, कांग्रेस पार्टी केवल केंद्र सरकार में मौन सहमति देगी, फिर, जैसे श्रीलंका में लिट्टे का नरसंहार , पाकिस्तान और महिंद्रा राजपक्षे की सेना ने मिलकर किया, उस समय कांग्रेस पार्टी केवल मैं सहमति दिया। कश्मीर में ब्राह्मणों को मिटाने के लिए केवल कांग्रेस पार्टी का मौन सहमति था कश्मीरी मुसलमानों को, 1984 के दंगे में कांग्रेस पार्टी का मौन सहमति था, गांधी की हत्या के कुछ घंटे बाद , महाराष्ट्र में चितपावन ब्राह्मणों की हत्या पर कांग्रेस का मौन सहमति था, नेपाल में, राजशाही परिवार के सभी सदस्य का एक रात में कत्ल करवा दिया, और एकमात्र बचे राजा को माओवादियों के हाथों अपमानित करके बाहर भगा दिया, तब भी कांग्रेस पार्टी का मौन सहमति था, जब देश में भारत विभाजन हो रहा था, तब सही तरीके से सभी हिन्दुओं को बताया जाता, भारत आ जाओ, मैं गाड़ी भिजवा रहा हूं, उसके बाद भारत के विभाजन पत्र पर हस्ताक्षर किया जाना चाहिए था। तिब्बत के सभी बौद्धों को कांग्रेस पार्टी की मौन सहमति ने मरवा दिया। उसके बाद ईनाम में चीन को संयुक्त राष्ट्र संघ का सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य भी बना दिया। सिर्फ एक प्रश्न , कांग्रेस पार्टी इन सभी परिस्थितियों में मौन क्यों था? क्योंकि कांग्रेस पार्टी को केवल दिल्ली चाहिए। कांग्रेस पार्टी के लिए, "इंडिया इज दिल्ली एंड दिल्ली इज इंडिया"। पूरा देश खंड खंड होकर बिखर जाए, कांग्रेस को दिल्ली चाहिए। पूरे देश पर दुश्मन कब्जा कर ले, कांग्रेस पार्टी को सिर्फ दिल्ली चाहिए। भारत के सहयोग करने वाले मुसीबत में पड़ जाए, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में खुश है। कांग्रेस पार्टी को बस दिल्ली मिल जाए, फिर भले ही भारत से नागालैंड, द्रविडिस्तान , खालिस्तान , कुछ भी बन जाए, कांग्रेस पार्टी को फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने जितनी आसानी से पाकिस्तान और बांग्लादेश बनने दिया, पैसा भी दिया विभाजन के बाद। ऐसे नीच कांग्रेस पार्टी, यदि दिल्ली में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना लिया। तब देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता को , हर राज्य में घसीट घसीट कर मारा जायेगा। स्टालिन की धमकी याद कीजिए, एक भी सनातनी हिन्दू जिंदा नहीं रहेगा। स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान याद कीजिए, जिन हाथों से जयकार हो रहा है, हो सकता है वह हाथ ही ना रहे। सभी मंदिर मुसलमानों को दे दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने सभी को आश्वासन दे दिया है, बस एक बार जीत हासिल करो, फिर ऐसा नरसंहार होगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। याद कीजिए, कैसे भारत में बम ब्लास्ट होता था, कैसे कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार का भागलपुर में दंगा हुआ। ऐसा ही मौन सहमति वाला नरसंहार, कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है, धारा 370 हटेगा, बांग्लादेश का मुस्लिम भारत का नागरिकता लेगा। हिंदू को सच में नेपाल भागना पड़ेगा, नहीं तो बौद्ध, मुस्लिम, मौत को चुनना पड़ेगा। जातीय जनगणना की मांग ने बीजेपी के दलित मतदाताओं को दुविधा में डाल दिया है, जब तक कांग्रेस का षड्यंत्र पता चलेगा, तब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन चुका होगा। याद कीजिए, कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल से अपना उम्मीदवार हटा लिया, और बीजेपी , ममता बनर्जी से हार गया। ठीक ऐसे ही, देशभर में, लोकसभा चुनाव में, बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ, इंडिया का सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा होगा, जो उस क्षेत्र का क्षेत्रीय मुद्दा को इतना ऊपर उठा देगा, की वह जीत जायेगा। जैसे स्टालिन को उसके संसदीय क्षेत्र में कौन हरा पायेगा? इंडिया गठबंधन का नेता दक्षिण भारत में सनातन को मिटाने की बात करेगा, उत्तर भारत में राम मंदिर के पक्ष में बात करेगा। बीजेपी चिल्लाते रह जायेगा, अरे वहां क्या बोला, यहां क्या बोला, दक्षिण भारत में द्रविड़ देश और उत्तर भारत में दलित आरक्षण। एक साथ, इतनी विविधता पूर्ण चुनौती से बीजेपी कैसे लड़ेगा ? पृथ्वीराज चौहान जब तक कुछ योजना बनाता, वह दुश्मन के एक साथ पैदा किए गए कई चुनौती का जाल में फंस चुका था। ध्यान रहे, मैं बार बार एक ही बात पर जोर दे रहा हूं, मुहम्मद गौरी को सोलह बार माफी मिला। लेकिन उसने एक बार भी पृथ्वीराज चौहान को माफ नहीं किया, उसकी आंखें निकलवाई, उसकी पत्नी इज्जत लूटा गया, भारत की औरतों को अफगानिस्तान में बेचा गया। बीजेपी को भी माफी नहीं मिलेगा, किसी सनातनी या हिंदू को माफी नहीं मिलेगा। बीजेपी को अभी क्या करना चाहिए? बीजेपी को दुश्मन के प्रति कठोर बनना चाहिए। 1. बीजेपी को एक अध्यादेश निकलवाना चाहिए, भारतवर्ष का सभी पार्टी जो किसी भी चुनाव में भाग लेना चाहता है, उन्हें अपनी स्थापना से लेकर आज तक का लेन देन का ब्योरा देना पड़ेगा। जो ब्योरा नहीं देगा, वह चुनाव से बाहर रहेगा। कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सभी पार्टी अपना लेन देन का ब्योरा दे देगा। लेकिन कांग्रेस पार्टी कभी भी अपना लेन देन का ब्योरा नहीं दे पायेगा। अगर कांग्रेस पार्टी अपना लेन देन का ब्योरा देता भी है, तो उससे स्पष्टीकरण पूछा जाए: 1. स्थापना के समय कांग्रेस को देश भर से कितना चंदा मिला था, अलग अलग राज्य का अलग अलग ब्योरा दीजिए। 2. सरदार पटेल की बेटी ने पैंतीस लाख का चंदा और उसका दानकर्ता का रसीद नेहरू को दिया था, वह किन कार्यों में खर्च हुआ ? 3. सुभाष चंद्र बोस का आजाद हिंद फौज का बैंक का सारा रिजर्व धन , सोना चांदी अन्य रकम कहां गया? क्योंकि जब यह जब्त किया गया तब इसे नेहरू को दे दिया गया था। 3. 1962 में चीन से युद्ध के समय भारत की माताओं ने अपना गहना जेवर, और सोना चांदी का सिक्का, कोंग्रेस पार्टी को दिया, वह कहां है। 4. कांग्रेस पार्टी के किन किन फंड से अभी तक पैसा मिला है? 5. भारत सरकार के खजाने में कांग्रेस पार्टी ने कुछ ही अनुदान जमा किया, बाकी अनुदान किसके पास छिपाकर रखा गया है। याद कीजिए राममंदिर का चंदा खाने का आरोप बीजेपी पर कैसे लगाया गया, बीजेपी सफाई देते देते थक गया। अब बीजेपी वालों, देश से आजादी दिलाने का चंदा खाने का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगाइए, चीन के खिलाफ 1962 युद्ध जीतने के लिए इकठ्ठा किए गए चंदा को खाने का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगाइए, आजाद हिंद फौज ने युद्ध लड़ने के लिए चंदा इकट्ठा किया, उस चंदा को खाने का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगाइए। क्योंकि यदि इन चंदों का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ठीक से करती तो आज भारत की सभी समस्या दूर हो जाती। बीजेपी पार्टी को राष्ट्रपति महोदय को मदद से तीन के ऊपर प्रतिबंध लगाना चाहिए: 1. कांग्रेस पार्टी पर प्रतिबंध : कांग्रेस पार्टी एक अजगर है, यह बीजेपी को एक झटके में निगल जायेगा। कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार और पार्टी फंड का दुरुपयोग का आरोप लगा कर, कांग्रेस पार्टी और उसके सभी नेता पर चुनाव लडने से रोक लगा दिया जाए। जबतक कांग्रेस पार्टी अपने जवाब से राष्ट्रपति महोदय को संतुष्ट नहीं करेगी, तब तक कांग्रेस पार्टी पर प्रतिबंध लगा कर रखा जाए। बाकी भारतीय विपक्षी पार्टी को हराने के लिए नई नई योजना बनाई जाए। सिर्फ एक कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर प्रतिबंध लगा देने से विदेश में कोई आवाज नहीं उठेगा, क्योंकि बाकी पार्टी तो चुनाव लड़ेगा ही। यदि बाकी पार्टी भी चुनाव लडने से मना करे तो एक दो नकली पार्टी बनाकर उससे बीजेपी को चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करना चाहिए। 2. मुस्लिम मतदाता पर प्रतिबंध : मुस्लिम मतदाता न सिर्फ वोट देता है, बल्कि मतदान केंद्र पर धमकी देकर बीजेपी को हराने के लिए नकली वोट भी डलवाता है। इसीलिए मुस्लिम मतदाताओं पर भी रोक लगाया जाए। मुस्लिम मतदाता को रोकने के लिए यह अध्यादेश लाया जाए की जबतक भारत में पाकिस्तान का विलय नहीं होगा, तब तक भारत का हर मुसलमान पाकिस्तानी माना जायेगा। और उन्हें मतदान से वंचित रखा जायेगा। 3. ईसाई मतदाताओं पर प्रतिबंध : ईसाई मतदाताओं पर आरोप लगाते हुए यह अध्यादेश लाया जाए की जबतक यूरोपीय देश भारत से लूटा हुआ धन वापस नहीं करेगा, तब तक के लिए भारत का ईसाई को यूरोपीय ईसाई माना जाएगा। ऐसे प्रतिबंध को लगाने के लिए हिम्मत पैदा करना होगा। जनता के बीच स्पष्ट संदेश दे दिया जाए, बीजेपी के खिलाफ यदि किसी कांग्रेसी ने, किसी मुसलमान ने या फिर किसी ईसाई ने उत्पात मचाने की कोशिश की तो चुनाव से पहले ही सभी मुसलमान, ईसाई और कांग्रेसी को मिटा दिया जाएगा। अब देश में रहकर देश से गद्दारी नहीं चलेगा। बीजेपी ने अभी हाल ही में G 20 सम्मेलन का आयोजन किया है, ऐसे में विदेशी मीडिया के अंदर बीजेपी की अच्छी छवि बन गई है। अब इस छवि का फायदा उठाकर देश विरोधी लोगों को मिटा दिया जाए। अब मुसलमान, ईसाई और कांग्रेसी को मिटाने का समय आ गया है। यदि आप मुसलमान, ईसाई और कांग्रेसी को नहीं मिटाएंगे, तब वह बीजेपी को जरूर मिटा देगा। बीजेपी ने मुसलमान ईसाई और कांग्रेसी के गठजोड़ को दो लोकसभा चुनाव में हराया है, आप उसे सोलह बार हरा लीजिए। कोई फायदा नहीं है, पृथ्वीराज चौहान की तरह इन सबों हरा हरा कर मत छोड़िए। सांप को यदि घायल कर करके छोड़ देंगे, मारेंगे नहीं। तब यह घायल सांप बच्चों औरतों को भी नहीं छोड़ेगा।
  • Kumar Pawas September 29, 2023

    super
  • Kunika Dabra September 27, 2023

    भारत माता की जय 🙏🏻🇮🇳
  • Sonu Kashyap September 27, 2023

    भारत माता कि जय जय🙏🙏
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today

Media Coverage

Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने युवाओं को सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए गर्मियों की छुट्टियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया
April 01, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के युवा मित्रों को उनकी गर्मी की छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस समय का उपयोग आनंद, सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक्स पर लोकसभा सांसद श्री तेजस्वी सूर्या की एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

मैं अपने सभी युवा मित्रों को एक समृद्ध अनुभव और आनंदमय छुट्टियों की शुभकामनाएं देता हूँ। जैसा कि मैंने पिछले रविवार को #मनकीबात में कहा था, गर्मी की छुट्टियां आनंद लेने, सीखने और आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं। इस दिशा में ऐसे प्रयास बहुत अच्छे हैं।