प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अगस्त, 2023 को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में भाग लिया।
इन नेताओं को ब्रिक्स बिजनेस फोरम के विचार-विमर्शों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री ने सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों सहित व्यापार करने को लेकर सुगमता में सुधार के लिए भारत की ओर से किए जा रहे विभिन्न सुधारों को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स व्यापार जगत के नेताओं को भारत की विकासात्मक यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख किया कि कोविड महामारी ने लचीली व समावेशी आपूर्ति श्रृंखलाओं के महत्व को रेखांकित किया और इसके लिए आपसी विश्वास व पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रिक्स देश एक साथ मिलकर वैश्विक कल्याण, विशेषकर वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।