प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार और कांग्रेस दोनों के ही DNA में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण है। इन पार्टियों के संरक्षण में न केवल भ्रष्टाचार फलता-फूलता है, बल्कि अवसर भी सिर्फ इनके नाते-रिश्तेदारों को ही मिलते हैं। कांग्रेस ने सात दशक में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का जो मॉडल डवलप किया, BRS उसी पर चल रही है। दोनों ही पार्टियां कभी किसी गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी को आगे नहीं बढ़ने देतीं। दूसरी ओर भाजपा निरंतर इनके ही कल्याण में जुटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं आज विश्वास से कहता हूं, जिस मैदान से मिले आशीर्वाद ने मोदी को पीएम बना दिया। इसी मैदान में आपके आशीर्वाद से तेलंगाना में पहली बार बीजेपी का बैकवर्ड कम्युनिटी (बीसी) से मुख्यमंत्री बनेगा।’’
तेलंगाना में बदलाव की आंधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कोने-कोने से आए लोग अपने साथ बदलाव का स्पष्ट संदेश भी लाए हैं। तेलंगाना का विश्वास अब बीजेपी पर है। हमारे पिछड़े वर्ग के साथी हों, गरीब हों, दलित हों, SC-ST भाई बहन हों, सभी ने तेलंगाना में परिवर्तन का मन बना लिया है। पिछले 9 वर्षों से यहां विकास विरोधी, बीसी विरोधी, एससी-एसटी विरोधी सरकार है। इस 30 नवंबर को आप लोगों के पास तेलंगाना की BC विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का बेहतरीन अवसर है।
तेलंगाना के गठन के समय के प्रमुख मुद्दों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का गठन तीन मुद्दों पर हुआ था। पानी, पैसा और रोजगार। इन तीनों मुद्दों पर जनविरोधी सरकार ने तेलंगाना के लोगों के साथ धोखा किया है। अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन में हमारे बैकवर्ड कम्युनिटी भाई-बहनों की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसमें कितने ही लोग शहीद हो गए थे। लेकिन तेलंगाना बनने के बाद यहां सरकार ने सबसे बड़ा धोखा इन्हीं लोगों के साथ किया। तेलंगाना में इतनी बड़ी ओबीसी, एससी-एसटी आबादी है, लेकिन उनकी आकांक्षाओं पर BRS ने कभी ध्यान ही नहीं दिया।
तेलंगाना की बीआरएस सरकार और कांग्रेस की तुलना करते हुए पीएम ने कहा कि दोनों के ही DNA में तीन बातें कॉमन हैं- परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण। इन परिवारवादी पार्टियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार फलता-फूलता है और अवसर भी सिर्फ इनके नाते-रिश्तेदारों को ही मिलते हैं। परिवारवाद की मानसिकता से चलने वाली BRS और कांग्रेस यहां कभी भी किसी बैकवर्ड कम्युनिटी (बीसी) को सीएम नहीं बनने देंगी। बीआरएस और कांग्रेस के परिवारवाद पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सात दशक में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का जो मॉडल डवलप किया, BRS उसी पर चल रही है। दोनों की मंशा मिलकर राज्य की संपत्ति को लूटने की है। ये दोनों पार्टियां अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में लगी हैं, उन्हें आप लोगों के बेटे-बेटियों की कोई परवाह नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व मिलता रहे। 1996 में जब आदिवासी नेता पीए संगमा का नाम लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुना गया तो अटलजी ने समर्थन किया। 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में भी बीजेपी ने पीए संगमा के नाम का समर्थन किया। NDA ने ही जीएमसी बालयोगी को स्पीकर पद के लिए नामित किया था, जो देश के पहले दलित लोकसभा अध्यक्ष बने थे। बीजेपी ने ही दलित समुदाय से रामनाथ कोविंद को और आदिवासी समुदाय से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। दूसरी ओर परिवारवादी पार्टियां, कभी किसी दलित, पिछड़े और आदिवासी को आगे नहीं बढ़ने देतीं। पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र की एनडीए सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं। आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ओबीसी मंत्री केंद्र सरकार में हैं। आज देश में बीजेपी के 85 OBC सांसद, 365 OBC विधानसभा सदस्य, 65 OBC विधान परिषद सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री ने सामाजिक न्याय की दिशा में बीजेपी के कमिटमेंट पर कहा कि भाजपा ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल को सदन से पास कराया और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ओबीसी के लिए 27 परसेंट आरक्षण को लागू किया। दूसरी ओर कांग्रेस और BRS ने न कभी पिछड़ा वर्ग को निर्णय लेने का अधिकार दिया और न ही कभी उनका मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग से आने वाले विश्वकर्मा भाई-बहनों के लिए भाजपा सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना बनाई है। इस योजना के तहत हमारे विश्वकर्मा भाइयों-बहनों पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पीएम मोदी ने BRS के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि इनके तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हैं। जांच एजेंसियों ने जब इनके भ्रष्टाचार की जांच शुरू की, तो ये उनको भी गालियां देने लगे। लेकिन आज मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि BRS ने सत्ता में आने के लिए जो बड़े-बड़े वादे किए थे, उनमें से किसी वादे को पूरा नहीं किया। तेलंगाना की सरकार ने युवाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। TS-PSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को 9 वर्षों से सिर्फ धोखा मिल रहा है। इसी तरह 2 बेडरूम वाले घर देने के सपने दिखाए गए थे। लेकिन ये वादा भी BRS ने पूरा नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि एक तरफ BRS का ट्रैक रिकॉर्ड है, तो वहीं बीजेपी का सेवाकाल भी है। केंद्र में बीजेपी सरकार ने पिछले 9 साल में गरीबों को 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाकर दिए हैं। पीएम आवास योजना अर्बन के तहत तेलंगाना में भी दो लाख पचास हजार से ज्यादा घर बने हैं। हमें गरीबों की चिंता है, इसलिए आज भी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। अब पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत यहां के किसानों को 9 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए हैं। इससे तेलंगाना के 35 लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बैकवर्ड कम्यूनिटी के भी किसान शामिल हैं।
Telangana trusts the BJP. pic.twitter.com/L9tpInQ8q0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
People of Telangana have decided to elect a BJP government. pic.twitter.com/6qTjasTpRt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
The common aspects of Congress and BRS' DNA... pic.twitter.com/13EplOMn1h
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
It is NDA, it is BJP, which takes care of OBC interests and gives them the most representation. pic.twitter.com/Z0Jl8o0QN8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
Congress and BRS never respects the backward classes. pic.twitter.com/1yGnuI9VN1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
BRS' corruption linked to Delhi's liquor scam. pic.twitter.com/ojt8r3gRJ1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023
BRS and Congress are two sides of the same coin. pic.twitter.com/SvmtzKfnSA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2023