प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईस्टर के विशेष अवसर पर ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की। श्री मोदी ने इस अवसर पर दिल्ली में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल की यात्रा की झलकियां भी साझा कीं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
"आज, ईस्टर के विशेष अवसर पर, मुझे दिल्ली स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल जाने का अवसर मिला। मैंने ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मुलाकात की।
यहां कुछ झलकियां हैं।"
"ईस्टर पर सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, दिल्ली की कुछ और तस्वीरें।
कामना है कि यह दिन समाज में और अधिक खुशी और सद्भाव लाये।"
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
Here are some glimpses. pic.twitter.com/7ig2Q4yHAT
Some more pictures from the Sacred Heart Cathedral, Delhi on Easter.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
May this day further happiness and harmony in society. pic.twitter.com/970eHYmrAn