प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री महामहिम सर कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री स्टार्मर को उनके पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भी प्रधानमंत्री को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए, दोनों प्रधानमंत्रियों ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, अनुसंधान एवं नवाचार, हरित वित्त तथा दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क पर ध्यान देते हुए भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते से संबंधित वार्ता को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के महत्व को रेखांकित किया और आपसी संतुष्टि के अनुरूप शेष मुद्दों को हल करने की वार्ता में संलग्न टीमों की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया, जिससे एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद और दूरदर्शी मुक्त व्यापार समझौता हो सके।

बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों के आलोक में दोनों पक्षों के बीच आगे के जुड़ाव के पर्याप्त अवसरों को पहचानते हुए और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय समुदाय की दूतावास संबंधी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री मोदी ने यूनाइटेड किंगडम के बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए भारतीय महावाणिज्य दूतावासों की स्थापना की घोषणा की। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस घोषणा का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड किंगडम में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को हल करने के महत्व को रेखांकित किया। दोनों नेता प्रवासन एवं आवागमन से संबंधित मुद्दों पर प्रगति करने की आवश्यकता पर भी सहमत हुए।

दोनों नेताओं ने अपने मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों को भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा बनने वाली विभिन्न सहमतियों को तेजी से कार्यान्वित की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। दोनों नेताओं ने और अधिक निरंतर संवाद एवं चर्चा के प्रति भी उत्सुकता दिखाई।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर महिला हॉकी टीम को बधाई दी
November 21, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है।

श्री मोदी ने कहा है कि उनकी जीत से उभरते एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

"एक अभूतपूर्व उपलब्धि!

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हमारी हॉकी टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी।"