प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के अवसर पर डोमिनिका के प्रधानमंत्री श्री रूजवेल्ट स्केरिट से मुलाकात की।
नेताओं ने जलवायु परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, क्षमता निर्माण और योग जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने पर चर्चा की। उन्होंने ग्लोबल साउथ और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में सुधार के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
Your kind words have touched me, Prime Minister Roosevelt Skerrit.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024
With deep humility and gratitude, I accept the ‘Dominica Award of Honour.’ I dedicate it to my fellow Indians, who have always cherished India’s friendship with the Commonwealth of Dominica.
You spoke about the… https://t.co/GX0S9Q80kt pic.twitter.com/xrEhzlMXC5