प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस से मुलाकात की। इससे पहले दोनों गणमान्य व्यक्ति डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन के अवसर पर मिले।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहां:
"हमेशा डॉ. टेड्रोस से मिलने और स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने में प्रसन्नता का अनुभव होता है। वह हमेशा अपने जीवन पर भारतीय शिक्षकों के प्रभाव को स्वीकारते है और आज, उन्हें अपने गुजराती कौशल के लिए भी बहुत प्रशंसा मिली!
Always a delight to meet @DrTedros and exchange notes on further strengthening the health sector. He always cherishes the influence of Indian teachers on his life. And today, he got a lot of praise for his Gujarati skills too! @WHO pic.twitter.com/ygCQvuClkX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2022