प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 22वीं बैठक के मौके पर आज रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने विभिन्न स्तरों पर संपर्कों सहित द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर प्रगति की सराहना की। राष्ट्रपति पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में व्लादिवोस्तोक में आयोजित पूर्वी आर्थिक मंच में प्रधानमंत्री के वीडियो-संदेश की सराहना की।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। वर्तमान भू-राजनैतिक स्थिति से उत्पन्न चुनौतियों के संदर्भ में वैश्विक खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और उर्वरकों की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई।
यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, प्रधानमंत्री ने शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने और बातचीत एवं कूटनीति को अपनाने की जरूरत के अपने आह्वान को दोहराया।
इस साल, जोकि द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का वर्ष है, दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। दोनों नेता एक–दूसरे के साथ संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
Had a wonderful meeting with President Putin. We got the opportunity to discuss furthering India-Russia cooperation in sectors such as trade, energy, defence and more. We also discussed other bilateral and global issues. pic.twitter.com/iHW5jkKOW0
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2022