ऑस्ट्रेलिया के नेता प्रतिपक्ष महामहिम श्री पीटर डटन ने आज 24 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने भारत-आस्ट्रेलिया के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी को मिले मज़बूत द्विपक्षीय समर्थन की सराहना करी।
दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में इस द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न आयामों के साथ ही जनता का जनता से सम्पर्क विषय पर बातचीत की गई। इसके अलावा क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
It was pleasure to meet you again. Appreciate that you are ensuring bipartisan support to India- Australia Comprehensive Strategic Partnership. https://t.co/74Fz36Qgc3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2023