लाइट हाउस परियोजना के अंतर्गत 1100 से अधिक निर्मित घरों को समर्पित किया
इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया
हम विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं
“राजकोट मुझे पढ़ाता रहा और मैं सीखता रहा, राजकोट मेरा पहला स्कूल था”
"बुनियादी सुविधाओं और गरिमापूर्ण जीवन के बिना गरीबी से बाहर निकलना असंभव है"
"गरीबी हटाओ, रोटी-कपड़ा-मकान" के नारे जो दशकों पहले दिए गए थे, वे सिर्फ नारे बनकर रह गए"
“पिछली सरकारों ने गरीबों के लिए घरों का निर्माण जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि एक एहसान के रूप में किया था, गरीबों के घर को बेहतर बनाने का हमारा निरंतर प्रयास है"
"पिछले दो दशकों में, राजकोट से इंजीनियरिंग से जुड़ी वस्तुओं का निर्यात 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है"
"दुनिया के 13 प्रतिशत से अधिक सिरेमिक अकेले मोरबी में उत्पादित होते हैं"


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में आज लगभग 5860 करोड़ रुपए की समर्पित परियोजनाओं की आधारशिला ऱखी और इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने भारत शहरी आवास सम्मेलन 2022 का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1100 से अधिक घरों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित की जा रही अन्य परियोजनाओं में एक जल आपूर्ति परियोजना सहित ब्राह्मणी-2 बांध से नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन तक मोरबी-बल्क पाइपलाइन परियोजना, एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, फ्लाईओवर पुल और सड़क संपर्क से संबंधित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के राजकोट-गोंडल-जेतपुर खंड के मौजूदा फोर-लेन को छह लेन बनाने की आधारशिला रखी। उन्होंने मोरबी, राजकोट, बोटाद, जामनगर और कच्छ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 2950 करोड़ रुपये के जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट की भी आधारशिला रखी। जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है उनमें गढ़का में अमूल-फेड डेयरी प्लांट, राजकोट में एक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, दो जल आपूर्ति परियोजनाएं और सड़क एवं रेलवे क्षेत्र की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वर्ष का वह समय है जब नए संकल्प लिए जाते हैं और नई शुरुआत की जाती है। एक जमाने में राजकोट समेत काठियावाड़ के विकास से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट आज पूरे हो चुके हैं और कुछ नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो चुका हैं। कनेक्टिविटी, उद्योग, पानी और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े ये प्रोजेक्ट यहां के जीवन को आसान बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के 6 स्थानों में से राजकोट लाइट हाउस परियोजना के लिए एक स्थान है और नवीनतम तकनीक से निर्मित 1144 घरों को आज समर्पित किया गया। राजकोट के सैकड़ों गरीब परिवारों को दीवाली से पहले आधुनिक तकनीक से बने बेहतरीन घरों को सुपुर्द करने की प्रसन्नता ही कुछ और है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विशेष रूप से उन बहनों को बधाई देंगे जो इन घरों की मालिक बनीं और उन्होंने कामना की कि इस दीवाली पर लक्ष्मी उनके इस नए घर में निवास करें।

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पिछले 21 वर्षों में हमने साथ मिलकर सपना देखा है, कई कदम उठाए हैं और कई सफलताएं भी हासिल की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोट उन्हें पढ़ाता रहा और वह सीखते रहे। राजकोट उनका पहला स्कूल था। उन्होंने याद किया कि राजकोट भी एक ऐसा स्थान था जहां महात्मा गांधी भी शिक्षा के लिए आए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राजकोट का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि एक छात्र के रूप में हमारी सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण आज के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले साथी हैं, या जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं।

प्रधानमंत्री ने राजकोट और पूरे राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था की बात की। उन्होंने कहा कि जब वह युवा दोस्तों को देर रात तक बिना किसी डर के बाहर अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए घूमते देखते हैं, तो उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि संतुष्टि इस बात से आती है कि हमने दिन-रात अपराधियों, माफिया, दंगाइयों, आतंकवादियों और कब्जे वाले गिरोहों से छुटकारा पाने में बिताए और हमारे प्रयास व्यर्थ नहीं गए। हर माता-पिता जिस शांति और सद्भाव के साथ अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसे देखकर खुशी होती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशकों में, हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हर गुजराती जितना संभव हो सके योग्य और सक्षम हो। इसके लिए जिस माहौल की जरूरत है, उसे जहां भी बढ़ावा देना है, वह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम 'विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि जहां एक ओर हमने वाइब्रेंट गुजरात अभियान के माध्यम से उद्योगों और निवेश को बढ़ावा दिया, वहीं दूसरी ओर कृषि महोत्सव और गरीब कल्याण मेलों के माध्यम से गांव और गरीबों को सशक्त बनाने की पहल की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने देखा है, जब गरीब सशक्त होते हैं, तो वे गरीबी से तेजी से बाहर निकलने लगते हैं।

प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाओं और गरिमापूर्ण जीवन के बिना गरीबी से बाहर आना असंभव है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए शौचालय, बिजली, पाइप से पानी, रसोई गैस और इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस घरों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी तरह, बीमारी का एक दौर परिवारों को दरिद्रता में धकेलने के लिए काफी है। इसीलिए गरीब परिवारों के लिए मुफ्त गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत और पीएमजेएवाई-एमए जैसी योजनाएं लाई गईं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबों की इस स्थिति, गरीबों की भावनाओं को नहीं समझा। यही वजह है कि दशकों पहले दिया गया गरीबी हटाओ, रोटी-कपड़ा-मकान का नारा महज एक नारा बनकर रह गया। नारे लगाए गए और वोट हासिल किए गए और स्वार्थ की पूर्ति की गई ।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में देश के गांवों और शहरों में गरीबों को 3 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान दिए गए हैं. इस दौरान गुजरात के शहरों में गरीबों के लिए 10 लाख पक्के मकानों को मंजूरी दी गई है और 7 लाख पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भूपेंद्र भाई और उनकी टीम गरीबों के लिए घर बनाने में एक सराहनीय काम कर रही है। गरीब ही नहीं, हमने भी मध्यम वर्ग के अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम उठाया। केंद्र सरकार ने गुजरात के लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को उनके अपने घरों के लिए करीब 11 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा साथी शहरों में काम के लिए आने वाले मजदूरों को भी कम किराए में बेहतर मकान मिले, इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों के लिए घरों का निर्माण जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि एक एहसान के रूप में किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर अब हमने रास्ते बदल दिए हैं और घरों में रहने वालों को अपना घर बनाने और इसे अपनी इच्छानुसार सजाने पर पूर्ण नियंत्रण और स्वतंत्रता दी गई है। श्री मोदी ने कहा ने कहा कि गरीबों के घर को बेहतर बनाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि राजकोट लाइट हाउस परियोजना ऐसा ही एक प्रयास है। इसकी सफलता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से बहुत से लोग राजकोट में इस मॉडल को देखने आते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गुजरात में न केवल आधुनिक तकनीक से 11 सौ से अधिक घर बने हैं, बल्कि उन लाखों गरीब परिवारों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है, जिन्हें भविष्य में पक्के मकान मिलने वाले हैं। इनके लाभों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोट में ये आधुनिक घर देश में तीव्र गति से किफायती घर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। उन्होंने कहा कि यह आवास क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हजारों युवाओं को प्रशिक्षण देकर और देश में नए स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करके इस प्रकार की तकनीक में हमारे अपने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी पहल की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सड़कों, बाजारों, मॉल और प्लाजा के अलावा शहरी जीवन की एक और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पहली बार, हमारी सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों की जिम्मेदारी समझी है। पहली बार हमने उन्हें बैंक से जोड़ा है। आज इन सहयोगियों को स्वानिधि योजना के माध्यम से आसान ऋण भी मिल रहा है और वे अपने व्यवसाय के विस्तार के बारे में सोच सकते हैं। आज यह प्रत्यक्ष है कि ये वेंडर डिजिटल लेन-देन के जरिए डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं।

राजकोट में एमएसएमई की संख्या पर गौर करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोट की एक औद्योगिक शहर और एमएसएमई के केंद्र के रूप में एक बड़ी प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा कि देश का शायद ही कोई हिस्सा है जो राजकोट में बने पंप, मशीन और उपकरण जैसी किसी सामग्री का उपयोग नहीं करता है। फाल्कन पंप, फील्ड मार्शल, एंजेल पंप, फ्लोटेक इंजीनियरिंग, जलगंगा पंप, सिल्वर पप, रोटेक पंप, सिद्धि इंजीनियर्स, गुजरात फोर्जिंग और टॉपलैंड जैसे उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोट के ये उत्पाद देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में राजकोट से इंजीनियरिंग से संबंधित वस्तुओं का निर्यात 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि कारखानों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है और श्रमिकों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। पूरे इकोसिस्टम के कारण हजारों अन्य लोगों को भी यहां रोजगार मिला है। इसी तरह मोरबी ने भी कमाल का काम किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मोरबी की सिरेमिक टाइलें पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के 13 प्रतिशत से अधिक सिरेमिक अकेले मोरबी में उत्पादित होते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि मोरबी को निर्यात उत्कृष्टता के शहर के रूप में भी जाना जाता है। चाहे दीवारें हों, फर्श हों, बाथरूम हों और शौचालय हों, वे मोरबी के बिना अधूरे हैं। उन्होंने बताया कि मोरबी में 15 हजार करोड़ के निवेश से सिरेमिक पार्क बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की प्रगतिशील औद्योगिक नीति के लिए उसकी सराहना करते हुए अपने संबोधन का समापन किया।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री, श्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री, श्री कौशल किशोर, गुजरात के पूर्व राज्यपाल श्री वजुभाई वाला, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, गुजरात के सांसद श्री मोहनभाई कुंदरिया और श्री रामभाई कोमारिया भी उपस्थित थे।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री ने राजकोट, गुजरात में लगभग 5860 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला ऱखी और इन्हे राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का भी उद्घाटन किया, जिसमें भारत में आवास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें योजना, डिजाइन, नीति, विनियम, कार्यान्वयन, अधिक स्थिरता और दूसरों के बीच समावेशिता शामिल है। सार्वजनिक समारोह के बाद, प्रधानमंत्री ने अभिनव निर्माण कार्य प्रणालियों पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

सार्वजनिक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1100 से अधिक घरों को समर्पित किया। इन घरों की चाबियां भी लाभार्थियों को सौंपी जाएंगी। उन्होंने एक जल आपूर्ति परियोजना ब्राह्मणी-2 बांध से नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन तक मोरबी-बल्क पाइपलाइन भी समर्पित की । उनके द्वारा समर्पित की जा रही अन्य परियोजनाओं में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, फ्लाईओवर ब्रिज और सड़क क्षेत्र से संबंधित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के राजकोट-गोंडल-जेतपुर खंड के मौजूदा फोर-लेन को छह लेन बनाने की आधारशिला रखी। उन्होंने मोरबी, राजकोट, बोटाद, जामनगर और कच्छ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 2950 करोड़ रुपये के जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट की भी आधारशिला रखी। जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है उनमें गढ़का में अमूल-फेड डेयरी प्लांट, राजकोट में एक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, दो जल आपूर्ति परियोजनाएं और सड़क और रेलवे क्षेत्र की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

 

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।