प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तूतीकोरिन बंदरगाह पर वृक्षारोपण पहल की प्रशंसा की।
वर्ष 2022 में पोत, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा तूतीकोरिन बंदरगाह पर 10 हजार पौधे रोपे गए जो अब वृक्ष का रूप ले रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा :
“पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में इस नेक और दूरदर्शी प्रयास के लिए @vocpa_tuticorin को बहुत-बहुत बधाई।”
पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में इस नेक और दूरदर्शी प्रयास के लिए @vocpa_tuticorin को बहुत-बहुत बधाई। https://t.co/QLFmlfMvxV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2023
சுற்றுச்சூழல் பாதுகாப்பை நோக்கிய உன்னதமான மற்றும் தொலைநோக்குடன் கூடிய முயற்சிக்கு @vocpa_tuticorin க்கு நல்வாழ்த்துகள். https://t.co/QLFmlfMvxV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2023