प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर के प्राचीन संग्राम सागर के पुनरुद्धार के लिये लोगों द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जबलपुर के प्राचीन संग्राम सागर के कायाकल्प के लिये लोगों का श्रमदान अत्यंत सराहनीय है। श्री मोदी जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें श्री सिंह ने जानकारी दी थी कि उन्होंने जन प्रतिनिधियों, जबलपुर के कलेक्टर और नगर निगम के आयुक्त के साथ संग्राम सागर के आसपास के इलाके का सुंदरीकरण करने के लिये संग्राम सागर का निरीक्षण किया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“जबलपुर के प्राचीन संग्राम सागर के पुनरोद्धार के लिए लोगों के श्रमदान का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है।”
जबलपुर के प्राचीन संग्राम सागर के पुनरोद्धार के लिए लोगों के श्रमदान का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है। https://t.co/2CFClo3ERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2023