कोयला मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का कुल कोयला उत्पादन में ऊंची छलांग लगाते हुए 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ 893.08 मीट्रिक टन हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2018-2019 में 728.72 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोयला मंत्रालय के ट्वीट का उत्तर देते हुए एक ट्वीट में कहा:
"इस क्षेत्र के लिए और भारत की समग्र आर्थिक प्रगति के लिए भी बहुत अच्छी खबर है।"
Very good news for the sector and also for India’s overall economic progress. https://t.co/mGKRPYfGAT
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2023