प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में कंपाउंड तीरंदाजी की पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम करने पर ओजस प्रवीण देवताले को बधाई दी है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया हैः
“एशियाई खेलों में कंपाउंड तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ओजस प्रवीण देवताले को बधाई। उनके सूक्ष्म लक्ष्य-भेदन, संकल्प और दृढ़निश्चय ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है तथा हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”
Congratulations to Ojas Praveen Deotale for striking Gold in the Compound Archery Men's Individual event at the Asian Games. His precision, determination and unwavering focus have done it again and made our nation proud. pic.twitter.com/Eu5rZb9wBQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023