प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर हमारी धरती को बेहतर बनाने के लिए काम करने वालों के प्रयासों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
"पृथ्वी दिवस पर, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो हमारी धरती को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। भारत प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की हमारी संस्कृति के अनुरूप सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
On Earth Day, I laud all those working to make our planet better. India is committed to furthering sustainable development in line with our culture of living in harmony with nature. pic.twitter.com/c1qgSU76IG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2023