प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2023 के लिये प्रतिस्पर्धियों से नामांकन करने का आग्रह किया है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“सम्पदा का सृजन और हमारी विकास दिशा का मूल्य-संवर्धन करने वाले एमएसएमई सेक्टर के प्रेरणादायी प्रयासों के मद्देनजर नामांकन जरूर करें।”
Do nominate inspiring efforts in the MSME sector which are creating wealth and adding value to our growth trajectory. https://t.co/oRjjUaIBL3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2023