सूरत में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, शहर के अवसंरचना विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने टहलते हुए नए टर्मिनल भवन का अवलोकन किया।

 

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

 

‘‘सूरत में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, शहर के अवसंरचना विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। यह अत्याधुनिक सुविधा, न केवल यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगी; बल्कि आर्थिक विकास, पर्यटन और हवाई संपर्क सुविधा को भी बढ़ावा देगी।‘’

 

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अन्य लोग प्रधानमंत्री के साथ थे।

 

पृष्ठभूमि

 

टर्मिनल भवन, दिन की सर्वाधिक व्यस्त अवधि के दौरान 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है और इस भवन में सर्वाधिक व्यस्त अवधि के संदर्भ में क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है। इससे यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता 55 लाख तक बढ़ जाएगी। चूंकि टर्मिनल भवन सूरत शहर का प्रवेश द्वार है, इसलिए इसे स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप डिजाइन किया गया है, ताकि मूल तत्व आंतरिक और बाहरी सज्‍जा, दोनों में प्रतिबिंबित हो सके तथा आगंतुकों में एक विशिष्ट स्थल से जुड़ी भावना पैदा हो सके। बेहतर बनाए गए टर्मिनल भवन के अग्रभाग का उद्देश्य सूरत शहर के ‘रांदेर’ क्षेत्र के पुराने घरों की समृद्ध और पारंपरिक लकड़ी के काम के साथ यात्री अनुभव को समृद्ध करना है। गृह- IV के अनुरूप तैयार किया गया हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन, दोहरे सुरक्षा आवरण वाली छत प्रणाली; ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी; ताप का कम अवशोषण करने वाली डबल ग्लेज़िंग यूनिट; वर्षा जल संचयन; जल शोधन संयंत्र; सीवेज शोधन संयंत्र; परिदृश्य निर्माण के लिए शोधित जल का उपयोग तथा सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी सतत विकास से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
‘Make in India’ is working, says DP World Chairman

Media Coverage

‘Make in India’ is working, says DP World Chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”