प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के चेन्नई में चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। उन्होंने इस नई संरचना का अवलोकन भी किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
चेन्नई हवाई अड्डे का नया टर्मिनल इस महान शहर और पूरे तमिलनाडु के लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस टर्मिनल भवन में तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति की झलक भी है।”
The new terminal in Chennai airport will greatly help the people of this great city and across Tamil Nadu. The terminal building also has a flavour of the rich culture of Tamil Nadu. pic.twitter.com/rDEy0Apr0b
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
कुल 1260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन के जुड़ने से इस हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 23 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) से बढ़कर 30 एमपीपीए हो जाएगी। यह नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम, साड़ी, मंदिर और अन्य पारंपरिक विशिष्टताओं का समावेश है जो इसके प्राकृतिक परिवेश को रेखांकित करते हैं।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर. एन. रवि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी तथा सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री श्री एल मुरुगन भी उपस्थित थे।