प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ वर्चुअल मीटिंग की। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नीदरलैंड के बीच संबंध लोकतंत्र और कानून के साझा मूल्यों पर आधारित है। पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों के प्रति दोनों देशों का दृष्टिकोण एक समान है।
Excellency, हमारे संबंध democracy और rule of law जैसी shared values पर आधारित हैं।
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2021
Climate Change, terrorism, pandemics जैसी वैश्विक चुनौतियों पर हमारी approach एक समान है: PM @narendramodi
आज हम अपनी Strategic Partnership on Water से इस सिलसिले को एक नया आयाम देंगे।
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2021
Investment promotion के लिए Fast Track Mechanism की स्थापना भी हमारे मजबूत economic cooperation को नया momentum देगी: PM @narendramodi