प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 नवंबर को जॉर्जटाउन में स्टेट हाउस में महामहिम डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात की। स्टेट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति अली ने उनका स्वागत किया और उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दोनों नेताओं के बीच एक संक्षिप्त बैठक हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। भारत और गयाना के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत गति मिलेगी। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं फार्मा, पारंपरिक चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, क्षमता निर्माण, संस्कृति तथा दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क सहित भारत और गयाना के बीच बहुआयामी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। ऊर्जा के क्षेत्र में जारी सहयोग का जायजा लेते हुए, दोनों नेताओं ने कहा कि हाइड्रोकार्बन के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। विकास के मामले में सहयोग भारत-गयाना साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। प्रधानमंत्री ने गयाना की विकास संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु भारत के निरंतर सहयोग से अवगत कराया।

दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए अधिक सहयोग का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति अली को धन्यवाद दिया। दोनों नेता ग्लोबल साउथ के देशों के बीच एकजुटता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए नियमित अंतराल पर उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित करने पर सहमत हुए। इस यात्रा के दौरान दस समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। समझौता ज्ञापनों (एमओयू) की सूची यहां देखी जा सकती है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Ayushman driving big gains in cancer treatment: Lancet

Media Coverage

Ayushman driving big gains in cancer treatment: Lancet
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
December 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

"ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।