प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कल फ्रांसीसी राष्ट्रपति विमान में पेरिस से मार्सिले तक की हवाई यात्रा की। यह हवाई यात्रा दोनों राजनेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाती है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों तथा प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के संपूर्ण आयाम पर चर्चा की। मार्सिले पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। राजनेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो पिछले 25 वर्षों में निरंतर एक बहुआयामी संबंध के रूप में विकसित हुई है।

वार्ता में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं को शामिल किया गया। दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की। हाल ही में संपन्न एआई एक्शन शिखर सम्मेलन और 2026 में होने वाले भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष की पृष्ठभूमि में साझेदारी का यह क्षेत्र और भी महत्वपूर्ण हो गया है। नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का भी आह्वान किया और इस संबंध में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम की रिपोर्ट का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मैक्रों ने स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंध के क्षेत्र में जारी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भारत-प्रशांत तथा वैश्विक मंचों और पहलों में आपसी जुड़ाव को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

वार्ता के बाद भारत-फ्रांस संबंधों में आगे के रास्ते को रेखांकित करने वाला एक संयुक्त वक्तव्य अंगीकार किया गया। प्रौद्योगिकी और नवाचार, असैन्य परमाणु ऊर्जा, त्रिकोणीय सहयोग, पर्यावरण, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में दस निर्णयों को भी अंतिम रूप दिया गया (सूची संलग्न है)।

राष्ट्रपति मैक्रों ने मार्सिले के निकट तटीय शहर कैसिस में प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया।

निर्णयों की सूची: प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा (10-12 फरवरी 2025)

क्र.सं.

समझौता ज्ञापन/समझौते/संशोधन

क्षेत्र

1.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर भारत फ्रांस घोषणा

प्रौद्योगिकी और नवाचारविज्ञान और प्रौद्योगिकी

2.

भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष 2026 के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) का शुभारंभ

प्रौद्योगिकी और नवाचारविज्ञान और प्रौद्योगिकी

3.

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) तथा इंस्टीट्यूट नेशनल डे रिसर्च एन इंफॉर्मेटिक एट एन ऑटोमेटिक (आईएनआरआईए) फ्रांस के बीच डिजिटल विज्ञान के लिए भारत-फ्रांसीसी केंद्र स्थापित करने का आशय पत्र

प्रौद्योगिकी और नवाचारविज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

फ्रांसीसी स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर स्टेशन एफ में 10 भारतीय स्टार्टअप की मेजबानी के लिए समझौता

प्रौद्योगिकी और नवाचारविज्ञान और प्रौद्योगिकी

5.

उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टर और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर पर साझेदारी की स्थापना पर आशय की घोषणा

असैन्य परमाणु ऊर्जा

6.

वैश्विक परमाणु ऊर्जा साझेदारी केंद्र (जीसीएनईपी) के साथ सहयोग के संबंध में भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएईऔर फ्रांस के कमिसारीट ए ल'एनर्जी एटॉमिक एट ऑक्स एनर्जीज अल्टरनेटिव्स (सीएईके बीच समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण

असैन्य परमाणु ऊर्जा

7.

जीसीएनईपी, भारत और इंस्टीट्यूट फॉर न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईएनएसटीएनफ्रांस के बीच सहयोग के संबंध में भारत के डीएई और फ्रांस के सीएई  के बीच समझौते को लागू करना

असैन्य परमाणु ऊर्जा

8.

त्रिकोणीय विकास सहयोग पर संयुक्त आशय घोषणा

भारत-प्रशांत/सतत विकास

9.

मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास का संयुक्त उद्घाटन

संस्कृति/लोगों के बीच आपसी संपर्क

10.

पारिस्थितिक परिवर्तनजैव विविधतावनसमुद्री मामले और मत्स्य पालन मंत्रालय तथा पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में आशय घोषणा।

पर्यावरण

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today

Media Coverage

Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने युवाओं को सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए गर्मियों की छुट्टियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया
April 01, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के युवा मित्रों को उनकी गर्मी की छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस समय का उपयोग आनंद, सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक्स पर लोकसभा सांसद श्री तेजस्वी सूर्या की एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

मैं अपने सभी युवा मित्रों को एक समृद्ध अनुभव और आनंदमय छुट्टियों की शुभकामनाएं देता हूँ। जैसा कि मैंने पिछले रविवार को #मनकीबात में कहा था, गर्मी की छुट्टियां आनंद लेने, सीखने और आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं। इस दिशा में ऐसे प्रयास बहुत अच्छे हैं।