प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बोहाग बिहू के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह विशिष्ट त्योहार असम की संस्कृति का जीता-जागता प्रतीक है। श्री मोदी ने कामना करते हुये कहा कि बिहू सबके जीवन में आनन्द लाये और सभी स्वस्थ हों।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“शुभ बोहाग बिहू!
यह विशिष्ट त्योहार असम की संस्कृति का जीता-जागता प्रतीक है।
मेरी कामना है कि बिहू सबके जीवन को सुखी करे और सभी नीरोग हों।”
Bohag Bihu greetings to everyone! pic.twitter.com/W5UWbLJhiF
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022