प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा मध्य प्रदेश प्रति दिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अमृत काल में देश के संकल्पों को साकार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के मार्ग पर इसी तरह निरंतर अग्रसर रहे।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा मध्य प्रदेश अमृतकाल में देश के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान दे रहा है। मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के पथ पर यूं ही निरंतर अग्रसर रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2023