विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत के 40वें स्थान पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय नवोन्मेषकों पर गर्व होने की भावना को व्यक्त किया है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
"नवाचार पूरे भारत में चर्चा का विषय है। अपने नवोन्मेषियों पर गर्व है। हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं।"
Innovation is the buzzword across India. Proud of our innovators. We’ve come a long way and want to scale even newer heights. https://t.co/Fa82TmmnLc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022