प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा को कोविड-19 से जल्द स्वास्थ्य लाभ करने की शुभकामनायें दी हैं।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा हैः
“बराक ओबामा, आपको कोविड-19 से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करने तथा आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिये मेरी शुभकामनायें।”
My best wishes @BarackObama for your quick recovery from COVID-19, and for your family's good health and wellbeing. https://t.co/mCrUvXlsAp
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2022