प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अब्दुल्ला अबूबकर को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में एथलेटिक्स की पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
"खुश हूँ कि अब्दुल्ला अबूबकर ने बर्मिंघम में ट्रिपल जंप स्पर्धा में रजत जीता है। यह पदक अत्यधिक मेहनत और उल्लेखनीय प्रतिबद्धता का परिणाम है। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। #Cheer4India"
Delighted that Abdulla Aboobacker has won a Silver in the Triple Jump event in Birmingham. The medal is the result of a lot of hardwork and remarkable commitment. All the best to him for his future endeavours. #Cheer4India pic.twitter.com/k5BsbB0m5D
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022