Quoteप्रधानमंत्री ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्वारा दी गई शुभकामनाओं की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा;

“माननीय @rashtrapatibhvn जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार! आपका प्रेरक मार्गदर्शन आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बहुत उत्साहित करने वाला है। देश और देशवासियों के प्रति हम अपने दायित्व को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।”

उपराष्ट्रपति द्वारा दी गई शुभकामनाओं की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा,

"मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी। मैं विभिन्न मुद्दों पर आपके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि को भी संजोकर रखता हूं।"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि मैं प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यह स्नेह मुझे लोगों के लिए और अधिक मेहनत करने की असीम शक्ति देता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा;

“लोगों से इतना स्‍नेह पाकर मैं विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मैं प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यह स्नेह मुझे लोगों के लिए और अधिक मेहनत करने की असीम शक्ति देता है।

यह समय हमारे तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का भी है। मुझे खुशी है कि पिछले 100 दिनों में कई जनहित और विकासोन्मुखी निर्णय लिए गए हैं, जो विकसित भारत की यात्रा को और मजबूती प्रदान करेंगे।

आज कई लोगों ने सामाजिक सेवा के प्रयासों में हिस्सा लिया है। मैं उनकी भावना को सलाम करता हूं और इन प्रयासों की सराहना करता हूं।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth

Media Coverage

India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
हम भारत और भूटान के बीच अनोखी और ऐतिहासिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री
February 21, 2025

नई दिल्ली में आयोजित एसओयूएल लीडरशिप सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम शेरिंग तोबगे के संबोधन की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हम भारत और भूटान के बीच अनोखी और ऐतिहासिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया;

"एक बार फिर अपने मित्र प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिलकर खुशी हुई। लीडरशिप सम्मेलन @LeadWithSOUL में उनके संबोधन की सराहना करता हूँ। हम भारत और भूटान के बीच अनोखी और ऐतिहासिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

@tsheringtobgay”