Quoteवाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे की आधारशिला रखी गई
Quoteजल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाएं समर्पित कीं
Quote"काशी ने लोगों की आशंकाओं को झुठलाया और शहर को बदलने में सफलता हासिल की"
Quote"पिछले 9 वर्षों में गंगा घाटों के बदलते परिदृश्य को सभी ने देखा है"
Quote"देश में 8 करोड़ घरों को पिछले 3 वर्षों में नल से जलापूर्ति हुई है"
Quote"सरकार का प्रयास है कि अमृतकाल में भारत की विकास यात्रा के दौरान हर नागरिक योगदान दे और कोई भी पीछे न रहे"
Quote“उत्तर प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम जोड़ रहा है”
Quote“उत्तर प्रदेश निराशा के साये से उभरा है और अब अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के पथ पर चल रहा है”

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में आज 1780 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। परियोजनाओं में वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे, नमामि गंगा योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के चरण 2 और 3, ईसरवर गांव में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सेवापुरी का निर्माण, भरथरा गाँव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य लोगों के बीच चेंजिंग रूम के साथ फ्लोटिंग जेटी रखना शामिल है। प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाएं भी समर्पित कीं, जिससे 63 ग्राम पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग, छंटाई तथा प्रसंस्करण के लिए करखियांव में एक एकीकृत पैक हाउस का भी लोकार्पण किया। उन्होंने वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

|

सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नवरात्र का शुभ अवसर है और आज मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन है। उन्होंने इस विशेष अवसर पर वाराणसी के नागरिकों के बीच उपस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वाराणसी की समृद्धि में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक यात्री रोपवे का शिलान्यास किया गया है जबकि वाराणसी के चहुंमुखी विकास के लिए सैकड़ों करोड़ की अन्य परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं जिनमें पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, गंगा सफाई, बाढ़ नियंत्रण, पुलिस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की आधारशिला रखी गई है, जो शहर में वैश्विक मानकों का एक और संस्थान जोड़ता है। प्रधानमंत्री ने आज की विकास परियोजनाओं के लिए वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर जगह काशी के विकास की बात हो रही है और यहां आने वाला हर व्यक्ति यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी ने लोगों के संशय को दूर करते हुए शहर को बदलने में सफलता हासिल की है।

|

प्रधानमंत्री ने काशी में पुराने और नए के एक साथ 'दर्शन' पर टिप्पणी की। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट के काम और सबसे लंबी नदी की यात्रा के बारे में वैश्विक चर्चा का उल्लेख किया। सिर्फ एक साल में 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी घूमने आए। ये पर्यटक शहर में नए आर्थिक अवसर और रोजगार पैदा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पर्यटन से जुड़ी नई विकास परियोजनाओं और शहर के सौंदर्यीकरण पर भी प्रकाश डाला। "सड़क, पुल, रेलवे या हवाई अड्डे हों, वाराणसी से कनेक्टिविटी पूरी तरह से आसान हो गई है", प्रधानमंत्री ने कहा कि नई रोपवे परियोजना शहर में कनेक्टिविटी को एक नए स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ शहर की सुविधाओं को बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के बीच की दूरी रोपवे के पूरा होने के बाद मिनटों में तय हो जाएगी, साथ ही कैंट स्टेशन और गोदौलिया के बीच के क्षेत्रों में यातायात की भीड़ भी कम हो जाएगी

|

प्रधानमंत्री ने आसपास के शहरों और राज्यों से आने वाले लोगों का जिक्र किया जो कम समय में शहर का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोपवे के लिए आधुनिक सुविधाओं से आर्थिक गतिविधियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा।

प्रधानमंत्री ने काशी के साथ हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए एक कदम के रूप में बाबतपुर हवाई अड्डे पर नए एटीसी टावर के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने फ्लोटिंग जेटी के विकास पर भी बात की और रेखांकित किया कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की जरूरतों पर मुख्य ध्यान दिया गया है। नमामि गंगे मिशन के तहत, प्रधानमंत्री ने बताया कि गंगा के किनारे सभी शहरों में सीवेज उपचार नेटवर्क स्थापित किया गया है। "हर किसी ने पिछले 9 वर्षों में गंगा घाटों के बदलते परिदृश्य को देखा है", प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की और कहा कि गंगा के दोनों किनारों पर एक नया पर्यावरण अभियान चल रहा है जहाँ सरकार 5 किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष के बजट में इसके लिए विशेष आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि नए केंद्र विकसित किए जा रहे हैं ताकि प्राकृतिक खेती की बात आने पर किसानों को सहायता प्रदान की जा सके।

|

प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि वाराणसी के साथ-साथ पूरा पूर्वी उत्तर प्रदेश कृषि और कृषि-निर्यात का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में प्रसंस्करण, परिवहन और भंडारण सुविधाओं से वाराणसी के लंगड़ा आम, गाजीपुर की भिंडी और हरी मिर्च, जौनपुर के मूली और खरबूजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच हो रही है।

स्वच्छ पेयजल के मुद्दे पर ध्यान देते हुए, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा चुने गए विकास के मार्ग में सेवा और सहानुभूति के तत्व हैं। उन्होंने बताया कि आज स्वच्छ पेयजल से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है जबकि विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी आज किया गया है. उन्होंने 'हर घर नल से जल' अभियान पर प्रकाश डाला और बताया कि पिछले 3 वर्षों में देश में 8 करोड़ घरों में नल से जलापूर्ति की गई है। उन्होंने उज्ज्वला योजना पर भी बात की और कहा कि सेवापुरी में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र न केवल लाभार्थियों को लाभान्वित करेगा बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार में गैस सिलेंडर की मांग को भी पूरा करेगा

|

इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें गरीबों की सेवा में विश्वास करती हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही लोग उन्हें 'प्रधानमंत्री' कहते हों, लेकिन उनका मानना ​​है कि वह यहां केवल लोगों की सेवा करने के लिए हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने संतोष व्यक्त किया कि वाराणसी के हजारों नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले के समय पर प्रकाश डाला जब बैंक खाता खोलना अपने आप में एक परेशानी भरा काम था और बताया कि आज देश के सबसे गरीब लोगों के पास भी जन धन बैंक खाते हैं जहां भुगतान के रूप में सहायता सीधे सरकार द्वारा जमा की जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा, "चाहे वह छोटा किसान हो, व्यवसायी हो या महिला स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि मवेशियों और मछली प्रजनकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से ऋण मिलना शुरू हो गया है, और भारत के विश्वकर्माओं के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा, "सरकार का प्रयास है कि अमृत काल में भारत की विकास यात्रा के दौरान हर नागरिक योगदान दे और कोई भी पीछे न रहे।"

 

|

प्रधानमंत्री ने खेलो बनारस प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ अपनी बातचीत का उल्लेख किया, जिसमें एक लाख एथलीटों ने भाग लिया था। प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने बनारस के युवाओं के लिए नई खेल सुविधाओं का जिक्र किया। सिगरा स्टेडियम के फेज 2 और 3 के विस्तारीकरण का आज शिलान्यास किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश राज्य में विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम जोड़ रहा है।" उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कल 25 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा कर रही है, साथ ही यह भी बताया कि श्री योगी ने अब तक के सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश निराशा के साये से उभरा है और अब अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के पथ पर चल रहा है।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बढ़ी हुई सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सेवा का एक स्पष्ट उदाहरण है। संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की नई विकास परियोजनाएं समृद्धि की राह को मजबूत करती हैं और एक बार फिर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्री आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अन्य लोगों के साथ-साथ उपस्थित थीं

|

पृष्ठभूमि

पिछले नौ वर्षों में, प्रधानमंत्री ने वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम के दौरान 1780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे की आधारशिला रखी। परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रु होने का अनुमान है। रोपवे प्रणाली पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवेज शोधन संयंत्र की आधारशिला भी रखी, जिसे 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के चरण 2 और 3 का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री ने सेवापुरी के इसरवर गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित होने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने भरथरा गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चेंजिंग रूम के साथ फ्लोटिंग जेटी सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

जल जीवन मिशन के तहत, प्रधानमंत्री ने 19 पेयजल योजनाओं को समर्पित किया, जिससे 63 ग्राम पंचायतों में 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

वाराणसी और उसके आसपास के किसानों, निर्यातकों और व्यापारियों के लिए फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग, छंटाई और प्रसंस्करण करखियांव में निर्मित एक एकीकृत पैक हाउस में संभव होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। यह वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने राजघाट और महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य सहित वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाएं समर्पित की; आंतरिक शहर की सड़कों का सौंदर्यीकरण; शहर के 6 पार्कों और तालाबों का पुनर्विकास आदि भी इसमें शामिल है। प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टॉवर सहित कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी समर्पित कीं; वाटर वर्क्स परिसर, भेलूपुर में 2 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र; कोनिया पम्पिंग स्टेशन पर 800 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र; सारनाथ में एक नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र; चांदपुर में औद्योगिक संपदा का बुनियादी ढांचा सुधार; केदारेश्वर, विश्वेश्वर और ओंकारेश्वर खंड परिक्रमा सहित अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार आदि विकास कार्य भी प्रगति पर हैं

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • ferozabi Khalid Shaikh October 21, 2024

    go
  • Reena chaurasia August 29, 2024

    bjp
  • Anand Prasad kushwaha April 16, 2023

    पौधे लगाने के लिएप्रेरित करता आनन्द प्रसाद कुशवाहा गांधीनगर तेलीबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश ब्रांड
  • Anand Prasad kushwaha April 16, 2023

    घर-घर पौधा,घर घर पौधा, पेड़ पौधे लगाने के लिएप्रेरित करता आनन्द प्रसाद कुशवाहा गांधीनगर तेलीबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश ब्रांड एंबेसडर (Anand Prasad kushvaha)
  • AnAnd Sonawane April 09, 2023

    AnAnd Stoneware
  • Sangeeta Sharma April 02, 2023

    बिजली और पानी का संकट ख़ासकर गर्मी मे ही होती हैं हमारे यहाँ भी टिस्को जुस्को सिर्फ अपने छेत्र मे ही 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा देती है बाकी जगह परसुडीह बागबेडा़ करनडीड आदियपुर मानगो कदमा बारीडीह बिरसानगर और भी बहुत सारे एरिया मे डी बी सी एरिया मे बिजली पानी का संकट आज भी है गैलन से पानी खरीदना पड़ता है या टैंकर आती है मच्छर का प्रकोप भयंकर नाम का सिर्फ मिनी मुम्बई कहलाता है जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा में इतने नेता जीत कर आये और गये पर आज तक ना तो एम जी एम अस्पताल को सुधार पाये और ना गर्मी मे बिजली पानी के संकट को वादा तो बडे़ बडे़ सबने किऐ झारखण्ड मे खनिज संपदा पैसो की कमी नही पर आज के वक्त मे सबसे पिछड़ा गरीब सब बिहार झारखण्ड मे ही मिलेंगे नेता सिर्फ अमीर बनते जाते है सरकार बनते ही जनता वही के वही है आज भी
  • Sohan Singh March 31, 2023

    om namo narayan jai Hind
  • Aniket Malwankar March 31, 2023

    #Baba
  • CHANDRA KUMAR March 31, 2023

    कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को कुछ विशेष कार्य करना चाहिए 1. सबसे पहले केंद्र सरकार को 5000 कन्नड़ भाषा शिक्षक का नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन निकाल देना चाहिए। 2. कन्नड़ भाषा विश्वविद्यालय का स्थापना के लिए शिलान्यास कर दीजिए। 3. कर्नाटक में स्ट्रीट फूड का आनंद लीजिए और आम नागरिकों से सीधा जुड़ने का प्रयास कीजिए। 4. कर्नाटक इतिहास से जुड़ी ऐतिहासिक सामान, पुस्तक, मूर्ति आदि का प्रदर्शनी का आयोजन करवाइए। 5. कर्नाटक के विद्यालयों में भ्रमण कीजिए, छात्रों से संवाद कीजिए। 6. कर्नाटक की लडकियों को संगीत, नृत्य, कला, सॉफ्ट स्किल की शिक्षा के लिए 5000 रुपए छात्रवृत्ति की घोषणा कीजिए। 7. कर्नाटक में, प्रत्येक जिला में गरीब वृद्ध स्त्री पुरुष को, कपड़ा वितरण करवाइए। यह अनुदान का कार्य आरएसएस के द्वारा किया जाए, ताकि आचार संहिता उल्लंघन का आरोप नहीं लग सके। बीजेपी को कांग्रेस पार्टी की रणनीति समझ में ही नहीं आ रहा है। कांग्रेस पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है अपना अस्तित्व बचाना। दक्षिण भारत से वापसी करना। लेकिन बीजेपी को कोई मौका नहीं देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के तीन रणनीति को तत्काल असफल कीजिए 1. बीजेपी अडानी को सरकारी पैसा देती है और अडानी चुनाव में बीजेपी का मदद करता है। बीजेपी को एक योजनाबद्ध तरीके से इसका जवाब देना चाहिए। a) ग्लोबलाइजेशन और निवेश के नाम पर देश में विदेशी कंपनियों को बुलाया, और इसीलिए आज देश में भारतीय कंपनी खत्म होता जा रहा है। बीजेपी भारतीय कंपनियों को बचाने का प्रयास कर रही है। परिवार में यदि बड़ा बेटा ज्यादा कमाने लगता है तो उसे घर से भगाते नहीं है, बल्कि उससे कहते हैं की परिवार को मजबूत बनाओ, सबके हित में काम करो। यदि देश की कुछ कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उन्नति कर रही है, तो क्या इन कंपनियों को नष्ट कर दें। विदेशी कंपनियों को ही सहायता करते रहना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य था। लेकिन बीजेपी स्वदेशी कंपनियों की मदद करके उसे मल्टीनेशनल करके मल्टीब्यूजनेस में आगे बढ़ा रही है। बीजेपी ने स्टार्ट अप को भी आगे बढ़ाया है। बीजेपी किसी भी कंपनी के साथ पक्षपात नहीं कर रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी को सभी प्राइवेट कंपनी का मीटिंग बुलाना चाहिए। सभी प्राइवेट कंपनी को एक सिस्टम बनाकर स्थाई रोजगार की घोषणा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। TA DA देना चाहिए , बीजेपी को यह दिखाना चाहिए की कांग्रेस पार्टी भारतीय कंपनियों का दुश्मन है और विदेशी कंपनियों का सहायक है। अडानी और अंबानी से कांग्रेस पार्टी को इसीलिए परेशानी है क्योंकि यह कंपनी भारतीय है, तेजी से विकसित हो रही है, मल्टीनेशनल बन गई है, और मल्टी बिजनेस को अपना रही है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी ने पतंजलि कंपनी के साथ सौतेला व्यवहार किया था ! बीजेपी देश की सभी कंपनी को समान अवसर दे रही है। बीजेपी ने देश में कई स्टार्ट अप को आगे बढ़ाया है,जिसे देखकर कांग्रेस पार्टी पागल ही गई है। भारत में आकर विदेशी कंपनी, बिजनेस करके बड़ा हो जाता हैं तब कांग्रेस पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होता है। लेकिन भारत की कंपनी विदेश जाकर अपना विस्तार करता है तब कांग्रेस पार्टी के पेट का पानी नहीं पचता है। कांग्रेस पार्टी को अडानी अंबानी से लड़ाई नहीं है, बल्कि हर तरह के विकसित भारतीय तत्वों से कांग्रेस पार्टी नफरत करती है। अब बीजेपी को देश की सभी राष्ट्रीय कंपनियों की सूची बनाकर देश की जनता के सामने रखना चाहिए, किस कंपनी ने कितना रोजगार दिया है और कितना रोजगार देने वाला है, इसका सूची जारी करना चाहिए! 2. राहुल गांधी को जेल भेजना, बीजेपी को दोष दिया जा रहा है की अंबानी अडानी का विरोध करने की वजह से ही राहुल गांधी को जेल भेजा गया। राहुल गांधी ने मोदी जाति को चोर कहा। इससे पहले राहुल गांधी ने ब्राह्मणों को दलितों पर अत्याचार करने वाला कहा था। कांग्रेस पार्टी अलग अलग समय में, अलग अलग स्थान पर, अलग अलग जाति को निशाने (Target) पर लेती है और समाज में विद्वेष पैदा करती है। राहुल गांधी भी जातिवाद को बढ़ाकर देश को बरबाद करना चाहता है, दंगा करवाना चाहता है। राहुल गांधी हिंदुओं को जातियों में तोड़कर वोट का फसल काटना चाहता है। कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना भी इसी उद्देश्य से करवाना चाहता है ताकि देश जातिवाद का जहर फैलाया जाए। देश को बरबाद करके देश को लूटना कांग्रेस पार्टी का पुराना व्यवसाय है। 3. बीजेपी दक्षिण भारत को इग्नोर करता है, डबल इंजिन के नाम पर राज्य को केंद्र सरकार कंट्रोल करता है। सभी बीजेपी शासित राज्य में केंद्र सरकार की योजना को लागू करे और उस योजना के खर्च को बढ़ा दे। इससे योजना का प्रभाव ज्यादा दिखेगा। बीजेपी बहुत ही मामूली काम करके देश की जनता को खुश कर सकता है। न कोई अतिरिक्त खर्च होगा और न ही कोई अतिरिक्त संसाधन लगेगा, बस थोड़ा सा इच्छाशक्ति चाहिए। a) सबसे पहले बीजेपी को नशामुक्त भारत की घोषणा कर देना चाहिए। भारत का नशीला पदार्थ विदेशों में बेचा जा सकता है, लेकिन कोई भी नशीला पदार्थ का आयात नहीं किया जायेगा। भारतीयों को नशीला पदार्थ का सेवन करने से रोका जाए। तस्करी बढ़ने का संदेह सही हो सकता है लेकिन तस्करी के डर से अच्छा निर्णय नहीं ले, यह भी तो उचित नहीं है। b) खाद्य पदार्थों पर से टैक्स हटा लिया जाए, ताकि सभी खाद्य पदार्थ सस्ता हो जाए। c) पेट्रोलियम उत्पाद को सस्ता कर दिया जाए। d) विदेशी कंपनी को देश से बाहर करने का घोषणा कर दिया जाए। अब भारत में केवल भारतीय कंपनी का ही वर्चस्व होगा। e) देश में केवल अच्छा उत्पाद ही बिकेगा, नागरिकों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले सामान को बिकने से रोका जाए। f) देश के नागरिकों के लिए एक वेबसाइट बनाया जाए। सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह किया जाए, अपना वोटर आईडी नंबर डालकर, किस सरकारी योजना का लाभ आपको मिला, और किस सरकारी योजना का लाभ आपको नहीं मिला, उसपर मार्किंग कीजिए। इस सर्वे में जिन भारतीय नागरिकों को एक भी योजना का लाभ नहीं मिला हो, उनके बैंक अकाउंट में एक हजार रुपए भेजा जाए। इससे भारतीय नागरिकों के हाथ में पैसा जायेगा, मार्केट में पैसा का फ्लो बढ़ेगा, देश का आर्थिक स्थिति बेहतर होगा। इस सर्वे में यह मालूम हो जायेगा की किन सरकारी योजना पर व्यर्थ में पैसा बरबाद हो रहा है, उसे बंद करके दूसरी योजना प्रारंभ किया जाए। सरकारी योजना को लागू नहीं करने के आधार पर, कार्रवाई शुरू किया जाए, दंड और प्रोत्साहन ही सरकारी योजना को जनता तक पहुंचा सकता है और सरकार को जनता से जोड़ सकता है। मोदीजी को सभी उद्योगपति से मीटिंग करना चाहिए, जनता को लगना चाहिए की मोदीजी सभी उद्योगपति को आगे बढ़ाना चाहता है, केवल अडानी अंबानी को ही नहीं। साप्ताहिक मीटिंग देश के व्यवसायियों के साथ किया जाना चाहिए। सभी जिला उपायुक्त को निर्देश दिया जाए की वह अपने अपने जिले में व्यवसायियों के साथ प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करे, उनकी समस्या को दूर करे, और व्यवसाय बढ़ाने में भागीदार बने। 4. भारतीय मुद्रा का मूल्य बढ़ा दिया जाए, इससे कम मुद्रा देकर ज्यादा पेट्रोलियम का आयात किया जा सकेगा। देश के मंदिरों के स्वर्ण तथा वक्फ बोर्ड के संपत्ति पर भी मुद्रा जारी किया जाए। 5. देश में 10000 न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया जाए। यदि न्यायपालिका और विपक्ष विरोध करे की यूपीएससी द्वारा न्यायाधीश का नियुक्ति नहीं करना चाहिए। तब बीजेपी को जनता के बीच कहना चाहिए की कॉलेजियम और कांग्रेस जनता को न्याय से वंचित कर रही है। देश में लंबित मुकदमे को खत्म करने तथा देश की जनता को न्याय दिलाने का प्रयास बीजेपी सरकार कर रही है। दस हजार न्यायाधीशों की नियुक्ति में, सभी एलएलबी किए हुए भारतीय नागरिक को आवेदन देने का मौका दिया जाए। इसमें यूपीएससी द्वारा प्रश्नपत्र में रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, भारतीय तथा विश्व न्याय व्यवस्था, भारतीय संविधान आदि से प्रश्न पूछा जाए। इसमें इंटरव्यू नहीं रखा जाए, जिससे सामान्य गरीब परिवार के बच्चे को इंटरव्यू में छटने से रोका जा सके। इस तरह कॉलेजियम सिस्टम का महत्व घटेगा, देश में रोजगार बढ़ेगा। अब न्यायाधीशों का स्थानांतरण में, उन न्यायाधीश को प्राथमिकता दिया जाए, जो अच्छा न्याय करता है। न्यायाधीश का प्रमोशन में उन्हें प्राथमिकता दिया जाए जो फैसला सुनाने में निष्पक्ष है और फैसला मिलने के बाद वादी प्रतिवादी संतुष्ट हो जाता है और उच्च न्यायालय में अपील नहीं करता है। इस तरह से कॉलेजियम सिस्टम का महत्व घटेगा और सरकार का माहत्व बढ़ेगा। आज कॉलेजियम सिस्टम के माध्यम से चंद्रचूड़ जैसा न्यायाधीश कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट का उपयोग कर रहा है।
  • HARISH ARORA March 29, 2023

    जय हो 🇮🇳🚩🇮🇳🚩
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Raj Kapoor’s Iconic Lantern Donated To PM Museum In Tribute To Cinematic Icon

Media Coverage

Raj Kapoor’s Iconic Lantern Donated To PM Museum In Tribute To Cinematic Icon
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री एक मार्च को “कृषि और ग्रामीण समृद्धि” पर बजट-उपरांत वेबिनार में भाग लेंगे
February 28, 2025
Quoteवेबिनार इस वर्ष के बजट के दृष्टिकोण को कार्यान्वित परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एक मार्च को दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" विषय पर बजट-उपरांत वेबिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

इस वेबिनार का उद्देश्य इस वर्ष की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति पर केंद्रित चर्चा के लिए प्रमुख संबंधित पक्षों को एक साथ लाना है। कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि पर बल देने के साथ, यह सत्र बजट के दृष्टिकोण को कार्रवाई योग्य परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा। यह वेबिनार प्रयासों को संरेखित करने और प्रभावशाली कार्यान्वयन को संचालित करने के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा।