प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहलवान विनेश फोगट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं की 53 किलोग्राम श्रेणी कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
"@Phogat_Vinesh द्वारा जीता गया आज का स्वर्ण पदक बहुत खास है। वह भारत की सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक हैं और यह राष्ट्रमंडल खेल में उनका लगातार तीसरा स्वर्ण है। वह खेल के लिए उत्कृष्टता और उल्लेखनीय प्रतिबद्धता की प्रतीक हैं। उन्हें बधाई। # Cheer4India"
Today’s Gold medal won by @Phogat_Vinesh is very special. She is one of India’s most distinguished athletes and this is her third consecutive Gold in CWG. She personifies excellence and remarkable commitment to sports. Congratulations to her. #Cheer4India pic.twitter.com/AtxLJ1m8RK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022