प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री महामहिम मार्क रूट को चौथे कार्यकाल के लिए बधाई दी है।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
‘‘मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री श्री मार्क रूट को चौथे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर भारत और नीदरलैंड के बीच व्यापक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’
Congratulations to my dear friend Prime Minister @markrutte and best wishes for a successful fourth term in office. Confident that we will together advance the wide-ranging partnership between India and the Netherlands to new heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2022