प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में पुरुषों की डीकैथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर तेजस्विन शंकर को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“एशियाई खेलों में पुरुषों की डीकैथलॉन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक जीतने के लिए @TejaswinShankar को बधाई।
ऐसी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प वास्तव में सराहनीय है और यह युवा एथलीटों को भी पूरी ईमानदारी से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।''
Congratulations to @TejaswinShankar for winning the much deserved Silver Medal in Men’s Decathlon Event at the Asian Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Such commitment and determination is indeed admirable, which will
motivate younger athletes to also give their best with sincerity. pic.twitter.com/nNRB2IQKEO