प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी।
उन्होंने गुर्जर के प्रदर्शन को अविश्वसनीय बताते हुए उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में उल्लेखनीय स्वर्ण पदक जीतने पर @SundarSGurjar को बधाई। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। उनके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
A tremendous achievement by Ajeet Singh as he secured the Bronze Medal in the Javelin Throw F46 event. This success is a result of his hard work and dedication. Best wishes for his upcoming endeavours. pic.twitter.com/qFEgLl45n9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023